Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. फायदे की खबर
  4. Paytm Mall की Mera Cashback Sale आज से शुरू, 20,000 में पड़ेगा iPhone, फ्रिट-टीवी पर 20,000 तक कैशबैक

Paytm Mall की Mera Cashback Sale आज से शुरू, 20,000 में पड़ेगा iPhone, फ्रिट-टीवी पर 20,000 तक कैशबैक

Paytm Mall ने आज से Mera Cashback Sale का आयोजन किया है जिसमें स्मार्टफोन पर 15,000 और इलेक्ट्रोनिक्स के सामान पर अधिकतम 20,000 रुपए तक का कैशबैक मिल रहा है

Manoj Kumar @kumarman145
Updated : September 25, 2017 11:13 IST
Paytm Mall की Mera Cashback Sale आज से शुरू, 20,000 में पड़ेगा iPhone, फ्रिट-टीवी पर 20,000 तक कैशबैक
Paytm Mall की Mera Cashback Sale आज से शुरू, 20,000 में पड़ेगा iPhone, फ्रिट-टीवी पर 20,000 तक कैशबैक

नई दिल्ली। अगर आप ई-कॉमर्स कंपनियों फ्लिपकार्ट और स्नैपडील की महासेल में अपने लिए नया फोन, फ्रिज, टीवी या कोई दूसरा सामान खरीदने से चूक गए हैं तो आपके लिए नई सेल शुरू हो चुकी है। डिजिटल वॉलेट की सेवा देने वाली कंपनी Paytm के ई-कॉमर्ड डिविजन Paytm Mall ने आज से Mera Cashback Sale का आयोजन किया है जिसमें स्मार्टफोन पर अधिकतम 15,000 रुपए और इलेक्ट्रोनिक्स के सामान पर अधिकतम 20,000 रुपए तक का कैशबैक मिल रहा है।

Paytm Mall की तरफसे दी गई जानकारी के मुताबिक इस सेल में iPhone 6 की कीमत को 11 फीसदी तक घटा दिया गया है। यानि 30,700 रुपए के iPhone को 27,349 रुपए में बेचा जा रहा है। फोन खरीदते समय पेमेंट अगर AK6 प्रोमोकोड के साथ करते हैं तो कंपनी की तरफ से आपके डिडिटल वॉलेट में 6000 रुपए का कैशबैक कर दिया जाएगा। इसके साथ अगर पेमेंट के लिए आप ICICI बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको अतीरिक्त 5 फीसदी का डिस्काउंट दिया जाएगा। यानि आपको यह फोन कुल मिलाकर 20,281 रुपए में पड़ने जा रहा है। इसी तरह iPhone 7 की कीमत में 18 फीसदी की कटौती की गई है यानि 70,000 रुपए के 128 GB वाले iPhone 7 को 57,199 रुपए में बेचा जा रहा है, कैशबैक और ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट मिलने के बाद iPhone 7 45,000 रुपए से कम में मिल रहा है।

Paytm Mall की तरफ से Mera Cashback Sale के दौरान मूवी टिकट पर 200 रुपए, फ्लाइट टिकट पर 2500 रुपए, फ्रिज, टीवी, माइक्रोवेव या मिक्स जैसे घरेलू इलेक्ट्रोनिक्स खरीदने पर अधिकतम 20,000 रुपए और कैमरा खरीदन पर भी 20,000 रुपए तक कैशबैक दिया जा रहा है। इसके अलावा रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले तेल-साबुन जैसे उत्पादों पर 40 फीसदी कैशबैक दिया जा रहा है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। My Profit News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement