नई दिल्ली। 1 मार्च से आम लोगों पर महंगाई की नई मार पड़ने जा रही है। इस बार यह झटका बैंकों की ओर से दिया जा रहा है। देश के प्रमुख निजी बैंकों ने एक सीमा से ज्यादा बैंकिंग ट्रांजेक्शन या विड्रॉल पर अतिरिक्त चार्ज लगाने का फैसला किया है। यह नियम आज (1 मार्च) से लागू हो गया है।
नए नियमों के तहत एचडीएफसी बैंक 5वें बैंकिंग ट्रांजेक्शन पर 150 रुपए का चार्ज वसूलेगा। बैंक ने शाखाओं में फ्री ट्रांजैक्शन की संख्या पांच से कम कर 4 कर दी है। साथ ही नॉन-फ्री ट्रांजैक्शन के लिए फीस भी 50 फीसदी बढ़ाकर 150 रुपए कर दी है। वहीं आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक ने भी कैश ट्रांजेक्शन पर फीस लगाने की घोषणा की है।
यह भी पढ़े: HDFC ने मौजूदा ग्राहकों का कर्ज 0.15 फीसदी हुआ सस्ता, घटेगा EMI का बोझ
ये हैं एचडीएफसी बैंक के नए नियम
- एचडीएफसी बैंक (HDFC बैंक ) से 4 बार से अधिक कैश निकालने पर 150 की फीस अदा करनी होगी।
- बैंक के एक अधिकारी ने कहा कि एचडीएफसी बैंक ने 1 मार्च से कुछ ट्रांजैक्शन पर फी बढ़ाने का फैसला किया है।
- बैंक की वेबसाइट के अनुसार थर्ड पार्टी ट्रांजैक्शन प्रति दिन 25,000 रुपए की सीमा तय की है।
- पहले प्रतिदिन निकासी और जमा दोनों में 50,000 रु. के कैश ट्रांजैक्शन की अनुमति थी।
- साथ ही, बैंक ने होम ब्रांचेज में भी फ्री कैश ट्रांजैक्शन दो लाख रुपये पर सीमित कर दिया है।
- इसके ऊपर ग्राहकों को न्यूनतम 150 रुपए या पांच रुपये प्रति हजार का भुगतान करना होगा।
- वहीं, दूसरी शाखाओं में मुफ्त लेन-देन 25,000 रुपये है। उसके बाद शुल्क उसी स्तर पर लागू होगा।
यह भी पढ़े: भारत के सबसे मूल्यवान बैंक का 4,581 कर्मचारियों ने छोड़ा साथ, केवल तीन महीने में आई इतनी बड़ी गिरावट
अन्य बैंकों ने भी बढ़ाए ये शुल्क
- देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ICICI ने भी वेबसाइट पर इस संबंध में जानकारी जारी की है।
- बैंक की वेबसाइट के मुताबिक चार ट्रांजैक्शन से ज्यादा करने पर मिनिमम 150 प्रति ट्रांजैक्शन देने होंगे।
- इस लिस्ट में तीसरा बैंक एक्सिस बैंक है जो एकस्ट्रा कैश ट्रांजेक्शन लिमिट दे रहा है।
- इसके तहत 5 कैश ट्रांजेक्शन या 10 लाख रुपए तक का ट्रांजैक्शन फ्री है। इसके बाद से दूसरे बैंकों की तरह की चार्ज लगेंगे।
नए नियमों को कुछ ऐसे समझिए
(1) ATM और बैंक से कितनी बार निकाल सकते है कैश
- बैंकों के नए नियम के मुताबिक अब लेन-देन दोनों को मिलाकर सिर्फ खाते से महीने में 4 बार कर सकेंगे फ्री कैश ट्रांजैक्शनॉ
- पांचवे ट्रांजैक्शन से प्रति लेन-देन के लिए लेवी के रूप में देना होगा 150 रुपए ( सर्विस टैक्स और सेस अलग से )
- एसबी मैक्स कस्टमर्स को हर महीने 5 फ्री कैश ट्रांजैक्शन की सुविधा।
- छठी बार से हर नकद जमा-निकासी पर प्रति ट्रांजैक्शन 150 रुपए देने होंगे ( सर्विस टैक्स और सेस अलग से)
(2) एक महीने में 2 लाख रुपए ही निकाल सकते है कैश
- नए नियमों के मुताबिक होम ब्रांच (बैंक के जिस ब्रांच में आपका अकाउंट है) से एक अकाउंट से मुफ्त नकद लेन-देन की सीमा दो लाख रुपए तय कर दी गई है।
- दो लाख रुपए से अधिक की राशि जमा करने या निकालने पर प्रति हजार 5 रुपए या फिर कम से कम 150 रुपए शुल्क लगेगा। ( टैक्स और सेस अलग से)
- नॉन होम ब्रांच से प्रतिदिन 25000 रुपए तक कैश ट्रांजैक्शन करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।
- 25000 से ज्यादा जमा करने या निकालने पर प्रति हजार रुपए पर 5 रुपए या फिर कम से कम 150 रुपए देने होंगे। ( टैक्स और सेस अलग से)
(3) थर्ड पार्टी कैश ट्रांजैक्शन
- थर्ड पार्टी कैश ट्रांजैक्शन का मतलब है कि किसी भी बैंक की ब्रांच में आपका अकाउंट है।
- अब 25,000 रुपए तक के थर्ड पार्टी ट्रांजैक्शन पर 150 रुपए चार्ज (टैक्स और सेस देना होगा)।
- 25000 रुपए से ज्यादा की अनुमति नहीं है।
- सीनियर सिटीजन, माइनर अकाउंट्स पर भी 25,000 रुपए की ही लिमिट है, लेकिन इसके लिए चार्ज नहीं लगेगा।