Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. रहिए तैयार! Zenith Drugs IPO में सब्सक्रिप्शन 19 फरवरी को खुलेगा, जानें प्राइसबैंड और जरूरी बातें

रहिए तैयार! Zenith Drugs IPO में सब्सक्रिप्शन 19 फरवरी को खुलेगा, जानें प्राइसबैंड और जरूरी बातें

यह इश्यू पूरी तरह से 51.49 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है। खुदरा निवेशकों के लिए जरूरी निवेश की न्यूनतम राशि 1,26,400 है। एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश दो लॉट (3,200 शेयर) है।

Edited By: Sourabha Suman @sourabhasuman
Updated on: February 13, 2024 19:39 IST
कंपनी के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन गुरुवार 22 फरवरी को बंद हो जाएगा। - India TV Paisa
Photo:FILE कंपनी के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन गुरुवार 22 फरवरी को बंद हो जाएगा।

आईपीओ से पैसे कमाने का आपके पास अच्छा मौका है। जेनिथ ड्रग्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए आगामी 19 फरवरी 2024 को खुल रहा है। छोटे और मध्यम आकार के उद्यम की कैटेगरी वाली इस कंपनी के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन गुरुवार 22 फरवरी को बंद हो जाएगा। जेनिथ ड्रग्स आईपीओ के अलॉटमेंट को शुक्रवार, 23 फरवरी, 2024 को आखिरी रूप दिए जाने की उम्मीद है। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, जेनिथ ड्रग्स आईपीओ एनएसई एसएमई पर लिस्ट होगा, जिसकी अस्थायी लिस्टिंग तारीख 27 फरवरी, 2024 तय की गई है।

कम से कम कितना कर सकेंगे निवेश

खबर के मुताबिक, कंपनी ने इस आईपीओ के लिए  75 रुपये से 79 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है। जेनिथ ड्रग्स आईपीओ 40.68 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 51.49 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है। किसी एप्लिकेशन के लिए न्यूनतम लॉट साइज 1,600 शेयर है, जिसका अर्थ है कि निवेशक कम से कम 1,600 शेयरों और उसके मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। खुदरा निवेशकों के लिए जरूरी निवेश की न्यूनतम राशि 1,26,400 है। एचएनआई के लिए न्यूनतम लॉट साइज निवेश दो लॉट (3,200 शेयर) है, जिसकी राशि 2,52,800 है।

किसके लिए कितना अलॉटमेंट

कंपनी ने खुदरा निवेशकों को शुद्ध आईपीओ ऑफर का 35 प्रतिशत, योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 50 प्रतिशत से अधिक और गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15 प्रतिशत से अधिक अलॉट नहीं किया है। खबर के मुताबिक, ग्रेटेक्स कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड जेनिथ ड्रग्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है। इसी तरह, बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। जेनिथ ड्रग्स आईपीओ के लिए बाजार निर्माता ग्रेटेक्स शेयर ब्रोकिंग है। कंपनी के प्रमोटर संदीप भारद्वाज, भूपेश सोनी और अजय सिंह दासुंडी हैं। 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष और 31 मार्च, 2022 के बीच जेनिथ ड्रग्स लिमिटेड के राजस्व में 24.85 प्रतिशत और कर पश्चात लाभ (पीएटी) में 64.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement