Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. गोल्ड Vs शेयर मार्केट, इस साल किसने किया लोगों को मालामाल?

Year ender 2023 : गोल्ड Vs शेयर मार्केट, इस साल किसने किया लोगों को मालामाल?

Year ender 2023 : साल 2023 में अब तक सेंसेक्स ने सोने से अधिक रिटर्न दिया है। सोने ने इस साल अब तक 13.55 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, सेंसेक्स का रिटर्न 16.25 फीसदी पर पहुंच चुका है। बीएसई पर लिस्टेड 65 बड़े शेयरों ने इस साल सोने से ज्यादा रिटर्न दिया है।

Edited By: Pawan Jayaswal
Published : Dec 26, 2023 18:05 IST, Updated : Dec 26, 2023 18:05 IST
सोने ने कितना दिया...
Photo:PIXABAY सोने ने कितना दिया रिटर्न

साल 2023 पूरे होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। इस साल शेयर बाजार (Share Market) और गोल्ड (Gold) दोनों ने अच्छा-खासा रिटर्न दिया है। रिटर्न के मामले में दिसंबर से पहले तक सोने का बोलबाला था। लेकिन दिसंबर महीने में मार्केट में आए जबरदस्त उछाल से सेंसेक्स (Sensex) का मुनाफा सोने से आगे निकल गया। दिसंबर महीने में सेंसेक्स 6 फीसदी से अधिक या 4,118 अंक उछल गया। इसके साथ ही साल 2023 में अब तक सेंसेक्स का रिटर्न 16.25 फीसदी पर पहुंच चुका है। वहीं, सोने ने इस साल अब तक 13.55 फीसदी का रिटर्न दिया है। दिसंबर महीने की बात करें, तो सोने में सिर्फ 0.50 फीसदी या 340 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है।

सोना और सेंसेक्स दोनों ने बनाया रिकॉर्ड

खास बात यह है कि दिसंबर में सोना और सेंसेक्स दोनों ने ही अपना लाइफ टाइम हाई लेवल बनाया है। सेंसेक्स 71,106.96 अंक तक पहुंच गया तो सोने ने 64,063 रुपये प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड लेवल छुआ।

65 बड़े शेयरों ने दिया सोने से ज्यादा रिटर्न

बीएसई पर लिस्टेड लार्ज कैप कंपनियों की बात करें, साल 2023 में 65 शेयरों ने सोने की तुलना में ज्यादा रिटर्न दिया है। इनमें से दो शेयरों ने करीब 120 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ये कंपनियां एचएएल (120%) और जोमैटो (119%) हैं। वहीं, 16 शेयरों ने 50 से 88 फीसदी के बीच रिटर्न दिया। टाटा मोटर्स ने 88 फीसदी, एनटीपीसी ने 86 फीसदी, डीएलएफ ने 86 फीसदी, एबीबी इंडिया ने 80 फीसदी, अडानी पावर ने 79 फीसदी, बजाज ऑटो ने 78 फीसदी, वरूण बेवरेजेज ने 77 फीसदी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स ने 73 फीसदी रिटर्न दिया है।

47 शेयरों ने 49% से 14% के बीच दिया रिटर्न

बचे हुए 47 शेयरों ने 2023 में अब तक 49 फीसदी से 14 फीसदी तक रिटर्न दिया है। ये शेयर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन कंपनी, आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प, अडानी पोर्ट्स, नेस्ले इंडिया, डॉ रेड्डी लैब्स, मारुति सुजुकी, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, श्री सीमेट और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज हैं।

कई शेयरों ने दिया निगेटिव रिटर्न

वहीं, 31 लार्जकैप शेयर ऐसे हैं जिन्होंने सोने से कम रिटर्न दिया है। जबकि एक दर्जन से अधिक ऐसे शेयर हैं, जिन्होंने निगेटिव रिटर्न दिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement