Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Year Ender 2023: स्टॉक मार्केट के महारथी शेयर, जिन्होंने किया निवेशकों को मालामाल

Year Ender 2023: स्टॉक मार्केट के महारथी शेयर, जिन्होंने किया निवेशकों को मालामाल

Year Ender 2023: भारतीय शेयर बाजार ने 2023 में निवेशकों काफी अच्छा रिटर्न दिया है। स्मॉल व मिड कैप शेयर, लार्ज कैप की अपेक्षा अधिक बढ़े हैं।

Written By: Abhinav Shalya
Updated on: December 31, 2023 0:03 IST
Stock Market- India TV Paisa
Photo:INDIA TV Stock Market

भारतीय शेयर बाजार के लिए ये साल काफी शानदार रहा है। बाजार में निवेशकों ने जमकर पैसा बनाया और कई शेयरों ने निवेशकों को कई गुना का रिटर्न दिया है। स्मॉल कैप और मिडकैप शेयर में इस साल जबरदस्त तेजी देखी गई। एनएसई की निफ्टी स्मॉल कैप इंडेक्स ने इस वर्ष करीब  56 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, निफ्टी मिड कैप इंडेक्स ने  2023 में करीब 46 प्रतिशत और लार्ज कैप इंडेक्स निफ्टी 50 करीब 20 प्रतिशत बढ़ा है। 

निफ्टी स्मॉल कैप में इन शेयरों ने दिया बंपर रिटर्न 

रिटर्न के हिसाब से देखें तो इस वर्ष स्मॉल शेयरों ने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है। 2023 में बीएसई 316 प्रतिशत, अपार इंडस्ट्रीज 241 प्रतिशत, एनएलसी इंडिया 192 प्रतिशत, जेनसार टेक 186 प्रतिशत, CYIENT 176 प्रतिशत, एसजेवीएन ने  163 प्रतिशत, बिरला सॉफ्ट 145 प्रतिशत और एमआरपीएल ने 141 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया है।  

निफ्टी मिड कैप के ये रहे स्टार शेयर

निफ्टी मिड कैप शेयरों में सबसे ज्यादा 216 प्रतिशत का रिटर्न आरईसी लिमिटेड की ओर से 261 प्रतिशत का दिया गया है। आईआरएफसी ने 196 प्रतिशत,मझगांव डॉक ने 185 प्रतिशत,  पीएफसी ने 179 प्रतिशत, आरवीएनएल ने 165 प्रतिशत,प्रेसटिज ने 157 प्रतिशत,बीएचईएल ने 150 प्रतिशत,  अरविंदो फार्मा ने 147 प्रतिशत, फेक्ट ने 150 प्रतिशत और केपीआईटी टेक ने 115 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया है। 

लार्ज कैप शेयरों में इन्होंने दिखाया दम 

निफ्टी के लार्ज कैप शेयरों में  टाटा मोटर्स ने सबसे ज्यादा करीब 100 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इसके बाद एनटीपीसी ने 89 प्रतिशत, बजाजा ऑटो ने 86 प्रतिशत,  कोल इंडिया ने 70 प्रतिशत, एलएंडटी ने 65 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प ने 54 प्रतिशत, अल्ट्राटेक सीमेंट ने 47 प्रतिशत और एलटीआई माइंडट्री ने 44.35 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement