Highlights
- यथार्थ हॉस्पिटल ने आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए
- यथार्थ हॉस्पिटल दिल्ली-एनसीआर में तीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का संचालन करती है
- IPO के तहत 610 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करेगी
नयी दिल्ली। यथार्थ हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज लिमिटेड ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं। कंपनी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में निजी अस्पतालों का संचालन और प्रबंधन करती है।
कंपनी आईपीओ के तहत 610 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करेगी और इसके प्रवर्तक 65.51 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे। दस्तावेज के अनुसार, बिक्री पेशकश में विमला त्यागी द्वारा 37.43 लाख इक्विटी शेयरों, प्रेम नारायण त्यागी द्वारा 20.21 लाख इक्विटी शेयरों और नीना त्यागी द्वारा 7.87 लाख इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी।
कंपनी 122 करोड़ रुपये के आईपीओ-पूर्व नियोजन पर भी विचार कर सकती है। यथार्थ हॉस्पिटल दिल्ली-एनसीआर में तीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों का संचालन करती है। हाल में कंपनी ने मध्य प्रदेश में भी विस्तार किया है।