रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशन प्रोवाइडर सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) ने सोमवार को कहा कि संगठन में कोई वित्तीय अनियमितता या अनुपालन उल्लंघन नहीं हुआ है। कंपनी के इंडीपेंडेंट डायरेक्टर मार्क डेसेडेलेर ने शनिवार को इस्तीफा दे दिया था। मार्क ने आठ जून 2024 को दिये गए अपने इस्तीफे में कंपनी के भीतर कॉर्पोरेट प्रशासन के मुद्दों को उठाया था। मार्क डेसेडेलेर ने अपने इस्तीफे में कहा, ‘‘मैं पिछले 18 महीने में कंपनी द्वारा दर्ज की गई ऑपरेशनल और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस से बहुत खुश हूं। हालांकि, इसी अवधि में और हाल ही में, कई ऐसी स्थितियां आईं जहां कंपनी द्वारा लागू किए गए कॉर्पोरेट प्रशासन के मानक मेरी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे। इनमें ऐसी स्थितियां भी शामिल हैं, जहां कम्यूनिकेशन में खुलेपन व पारदर्शिता का अभाव था, जिनकी (मामलों की) जानकारी में चाहता था।’’
मार्क ने पत्र में कही यह बात
उन्होंने कहा, ‘‘हमने इनमें से कई स्थितियों पर चर्चा की, कुछ को निदेशक मंडल के सदस्यों के साथ साझा किया गया और मैंने हाल ही में आपको इन स्थितियों को लेकर एक पत्र भेजा है। इस उम्मीद के साथ कि इस जानकारी का उपयोग सही तरीके से किया जा सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके मद्देनजर मैंने कंपनी के स्वतंत्र निदेशक के रूप में अपने पद और सभी संबद्ध समिति सदस्यता से इस्तीफा देने का फैसला किया।’
कंपनी में नहीं हुई कोई वित्तीय अनियमितता
सुजलॉन एनर्जी ने कहा, ‘‘कंपनी स्पष्ट रूप से दोहराती है कि संगठन के भीतर कोई वित्तीय अनियमितता या अनुपालन उल्लंघन नहीं है। हम पिछले वर्षों में कंपनी के लिए डेसेडेलेर के योगदान की सराहना करते हैं और आभारी हैं कि उन्होंने पिछले 18 महीनों में कंपनी के परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया था।’’ कंपनी ने कहा कि वह सभी नियामक मानदंडों का पालन करने तथा सक्रिय प्रकटीकरण तथा अनुपालन बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर जोर देती है। कंपनी प्रक्रियागत संवर्द्धन पर डेसेडेलेर के सुझावों को रचनात्मक रूप से लेती है और बेहतर परिचालन प्रदर्शन की दिशा में अपनी यात्रा जारी रखेगी।’’
शेयर में गिरावट
सुजलॉन एनर्जी के शेयर में सोमवार को गिरावट देखी जा रही है। कंपनी का शेयर बीएसई पर 4.94 फीसदी या 2.46 रुपये की गिरावट के साथ 47.38 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। इस शेयर का 52 वीक हाई 52.19 रुपये है। वहीं, 52 वीक लो 13.28 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 64,455.09 करोड़ रुपये पर था।