Reliance Power Stock: शेयर कारोबार के बीच सोमवार को रिलायंस पावर लिमिटेड के शेयरों में तेजी रही। स्टॉक 16.19 प्रतिशत उछलकर 16.22 रुपये के एक दिन के उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो कि 13.96 रुपये के पिछले बंद स्तर पर था। आज भी वही हाल है। खबर लिखे जाने तक कंपनी का शेयर 2 फीसदी से अधिक के उछाल के साथ 16.20 पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि कल बीएसई पर लगभग 5.79 करोड़ शेयरों का आदान-प्रदान हुआ, जो 1.87 करोड़ शेयरों के दो सप्ताह के औसत वॉल्यूम की तुलना में तीन गुना से अधिक था। काउंटर पर कारोबार 88.16 करोड़ रुपये रहा, जिसका बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) 6,021.15 करोड़ रुपये रहा।
Reliance Power का शेयर क्यों हुआ रॉकेट?
कंपनी द्वारा पिछले सप्ताह कम से कम छह थोक सौदे देखने के बाद शेयर की कीमत में तेजी आई। एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, क्यूई सिक्योरिटीज ने 7 जून को 14.56 रुपये के औसत भाव पर 21,013,064 शेयर खरीदे और इसने उसी दिन 14.58 रुपये की औसत कीमत पर 22,501,864 शेयर बेचे। इसी तरह, एचआरटीआई प्राइवेट लिमिटेड ने 22,456,185 शेयर 14.59 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे और 22,115,159 शेयर 14.63 रुपये के औसत मूल्य पर बेचे। इसके अलावा, Citadel Securities India Markets Pvt Ltd ने 8 जून को 9,844,015 शेयर 14.44 रुपये के औसत मूल्य पर और 19,516,370 शेयर 14.54 रुपये प्रति शेयर पर बेचे। बता दें कि कंपनी के शेयर वॉल्यूम में अचानक से आई वृद्धी उसे आगे की ओर बढ़ने पर इशारा कर रही है।
एक फर्जी खबर ने किया खेल
पिछले महीने एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर लिमिटेड (VIPL) के लेनदार को 1,200 करोड़ रुपये का एकमुश्त समझौता (OTS) ऑफर किया है, जिसके बाद से यह शेयर चर्चा में आ गया था। इसके बाद स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई ने कंपनी से इसको लेकर स्पष्टीकरण मांगा था, जिसके जवाब में RPower ने कहा कि हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि ऐसी कोई घटना या जानकारी नहीं है जिसके स्पष्टीकरण की आवश्यकता हो। यह तथ्यात्मक रूप से गलत है।
कभी एक शेयर की कीमत थी 263 रुपये
रिलायंस पावर ने हाल ही में कुछ खरीददारी देखी है, जिसके कारण काउंटर दैनिक चार्ट पर 200-एसएमए (सिंपल मूविंग एवरेज) को पार कर गया। मार्केट से जुड़े एक एक्सपर्ट का कहना है कि मौजूदा समय में स्टॉक 17-18 रुपये के अपने हाई पर जा सकता है वहीं अगर शेयर के लो लेवल की बात करें तो 14-13.80 रुपये के आसपास हो सकता है। बता दें कि 1 मार्च 2008 को इस कंपनी के एक शेयर की कीमत 263.75 रुपये थी। तब इस कंपनी का मार्केट में दबदबा हुआ करता था।