Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Budget 2024 Live: पिछले बजट के बाद से 440% तक उछल गए ये शेयर, इस बार किन सेक्टर्स पर रहेगा सबसे ज्यादा फोकस

Budget 2024 : पिछले बजट के बाद से 440% तक उछल गए ये शेयर, इस बार किन सेक्टर्स पर रहेगा सबसे ज्यादा फोकस

Which shares to buy before budget 2024 : IRFC का शेयर 1 फरवरी, 2023 के बाद से 441 प्रतिशत उछल गया है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर पिछले बजट के बाद से 369 प्रतिशत उछल गए हैं।

Edited By: Pawan Jayaswal
Updated on: February 01, 2024 9:14 IST
बजट 2024- India TV Paisa
Photo:FILE बजट 2024

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज गुरुवार को सुबह 11 बजे देश का आम बजट (Budget 2024) पेश करेंगी। कई लोग यह जानना चाहते हैं कि बजट से पहले शेयर बाजार (Share Market) में किन शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। पिछले बजट के बाद से कई ऐसे शेयर हैं, जो मल्टीबैगर (Multibagger) हो चुके हैं। इनमें आईआरएफसी, सुजलॉन एनर्जी, इरकॉन, आरवीएएल जैसे शेयर्स शामिल हैं। 2023 के केंद्रीय बजट के बाद से बीएसई के टॉप-500 शेयरों में से लगभग 17 प्रतिशत मल्टीबैगर बने हैं। रेलवे, रक्षा, ग्रीन एनर्जी, पीएसयू और हाउसिंग जैसे सेक्टर्स के कई शेयर सरकार के पूंजीगत व्यय और 'मेक इन इंडिया' जैसी पहलों के चलते मल्टीबैगर बने हैं।

441% उछल गया IRFC का शेयर

भारतीय रेल वित्त निगम लिमिटेड (IRFC) के शेयरों में 1 फरवरी, 2023 से 441 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। विंड टरबाइन बनाने वाले सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में पिछले बजट के बाद से 369 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। ऋणदाता आरईसी लिमिटेड के शेयर में 324 प्रतिशत की वृद्धि हुई। जबकि रेलवे स्टॉक इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड और रेल विकास निगम लिमिटेड में इसी अवधि के दौरान क्रमशः 319 प्रतिशत और 305 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

250-300% उछल गये ये शेयर

पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, एसजेवीएन लिमिटेड, जिंदल सॉ लिमिटेड, जेबीएम ऑटो लिमिटेड, एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड, केयनेस टेक्नोलॉजी इंडिया लिमिटेड और जुपिटर वैगन्स लिमिटेड इसी अवधि के दौरान 250-300 प्रतिशत बढ़ने वाले कुछ बीएसई 500 स्टॉक हैं।

ये शेयर भी बने मल्टीबैगर

पिछले बजट के बाद से एनएलसी इंडिया लिमिटेड, आईटीआई लिमिटेड, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड, बिड़लासॉफ्ट लिमिटेड और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड के शेयर में 200-250 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, जोमैटो लिमिटेड, अपार इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ऑरोबिंदो फार्मा लिमिटेड, रामकृष्णा फोर्जिंग्स लिमिटेड और अडानी पावर लिमिटेड पिछले बजट के बाद से काफी बढ़ गए हैं। कुल मिलाकर बीएसई-500 के 500 शेयरों में से 85 ने पिछले बजट के बाद से 100 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है।

रेलवे के लिए सबसे अधिक कैपेक्स

फिलिपकैपिटल ने अपने बजट पूर्वावलोकन में बताया कि प्रमुख कैपेक्स ओरिएंटेड मिनिस्ट्रीज में से, रेलवे (बजट अनुमान का 71 प्रतिशत) अप्रैल-नवंबर 2023 में पहली बार में कैपेक्स के मामले में सबसे आगे था। उसके बाद सड़कें (68 प्रतिशत), परमाणु ऊर्जा (63 प्रतिशत), आवास (54 प्रतिशत) और रक्षा (53 प्रतिशत) का स्थान रहा।

इन सेक्टर्स पर रहेगा फोकस

डायनामिक इक्विटीज में स्मॉलकैप मैनेजर और एमडी शैलेश सराफ ने कहा, "रक्षा पर खर्च जारी रहेगा। फिर रेलवे पर जबरदस्त ध्यान दिया जाएगा, क्योंकि वे माल परिवहन के लिए महत्वपूर्ण हैं। कैपिटल गुड्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर और वित्तीय सेवाओं पर पूंजी आवंटन उच्च होगा। मैं पीएसयू थीम पर भी बहुत बुलिश हूं।"

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement