Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. क्या होते हैं पेनी स्टॉक्स? जिसके जाल में फंस जाता है हर नया निवेशक

क्या होते हैं पेनी स्टॉक्स? जिसके जाल में फंस जाता है हर नया निवेशक

Share Market Penny Stocks: इन दिनों हर नया निवेशक रातों-रात करोड़पति बनने का शौक रखने लगा है। इसके लिए कई बार वह पेनी स्टॉक में पैसा लगा देता है। इसका फायदा और नुकसान क्या है? आइए जानते हैं।

Written By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published : Jun 06, 2023 13:54 IST, Updated : Jun 06, 2023 13:54 IST
What are Penny Stocks
Photo:INDIA TV What are Penny Stocks

What are Penny Stocks: भारत में शेयर बाजार का क्रेज इन दिनों काफी देखा जा रहा है। जिसे देखो शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहा है या उसके बारे में बात कर रहा है। कुछ सस्ते एक्सपर्ट नए निवेशक को किसी एक-दो सफल इन्वेस्टर का उदाहरण देकर पेनी सटॉक्स के बारे में बता देते हैं, जो उन नए निवेशक के लिए आगे चलकर घाटे का सौदा बन जाता है। आज हम इसी के बारे में जानेंगे, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि अगर आप एक अच्छा निवेशक बनने की सोच रहे हैं तो निवेश हमेशा खुद से किए रिसर्च पर कीजिए। मार्केट में संभावनाएं बहुत हैं। करीब 9 साल पहले भारतीय शेयर बाजार का आकार आज की तुलना में करीब तीन गुना कम था। बीएसई सेंसेक्स 31 मार्च 2014 को 22,467.21 के उच्च स्तर पर जाकर बंद हुआ था। 6 जून को जब ये खबर लिखी जा रही है तब बीएसई 62,602 अंक पर जा पहुंचा है।

पेनी स्टॉक्स लेना क्यों है घाटे का सौदा?

अधिकतर नए निवेशक पेनी स्टॉक ले लेते हैं। 5 या 10 रुपये वाले शेयर उन्हें बड़े आकर्षक लगते हैं। सस्ते लगते हैं और अपना पूरा पैसा इन्हीं शेयर्स में लगा देते हैं। अब यहां समझने वाली बात ये है कि 5 रुपये के शेयर को 10 रुपये का होने में कंपनी के ग्रोथ को डबल होना पड़ेगा। वहीं 500-1,000 रुपये के शेयर को 750-1,500 रुपये होने में महज 50% का ग्रोथ चाहिए। तो कहां 100 फीसदी और कहां 50 फीसदी। चूंकि हर पेनी शेयर का फंडामेंटल मजबूत नहीं होता। कुछ कंपनियां तो अपने ग्रोथ के आधार पर धीरे-धीरे समय के साथ आगे बढ़ जाती हैं और अपनी पहचान कायम रखती हैं, लेकिन बहुत ऐसी भी कंपनियां होती हैं जो बाद में कहां गायब हो जाती हैं, निवेशकों को पता भी नहीं चलता। निवेशकों के सारे पैसे डूब जाते हैं। ऐसे ही लोग शेयर बाजार को सट्टा बाजार कहते हैं, गाली देते हैं और दूसरों को इसमें आने से रोकते हैं।

आंख बंद कर ना खरीदें शेयर

शेयर बाजार एक बड़ा समंदर है जहां बड़ी मछलियां हमेशा छोटी और मंझोली मछलियों के शिकार में लगी रहती हैं। इसे आप गुरुकुल के रूप में भी देख सकते हैं, जहां आप अपनी हर गलती से कुछ न कुछ सीखते हैं और लॉस के रूप में गुरू-दक्षिणा देते हैं। जिस तरह बिना गुरू-दक्षिणा के शिक्षा अधूरी होती है ठीक उसी तरह नए-नए निवेशक अपनी छोटी-छोटी गलतियों से हर दिन कुछ न कुछ सीखते हैं। जिस तरह अगर कोई ट्रेडर बिना स्टॉप लॉस लगाए अगर ट्रेडिंग करता है तो उसे भारी नुकसान झेलना पड़ता है। ठीक उसी तरह अगर कोई इन्वेस्टर बिना जांच-परख के किसी के बोलने भर से किसी कंपनी का शेयर खरीद लेता है तो उसे भी नुकसान झेलना पड़ता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement