
पिछले कुछ महीनों से इक्विटी बाजार में अस्थिरता छाई हुई है, जिससे लार्ज, मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स में भारी गिरावट देखी गई है। हालांकि, इस गिरावट के बावजूद कई सेगमेंट लंबे समय के निवेश के लिए आकर्षक अवसर प्रदान कर रहे हैं। निवेशक ऐसे सेगमेंट्स को खोज कर उनमें निवेश कर सकते हैं। आज हम यहां लार्ज कैप ब्लूचिप फंड के बारे में जानेंगे। ब्लूचिप लार्ज कैप फंड एक प्रकार का म्यूचुअल फंड होता है, जो मुख्य रूप से ब्लूचिप कंपनियों में निवेश करता है। ये वे कंपनियां होती हैं जो अपने सेक्टर में बड़ी, स्टेबल और फेमस होती हैं। इन्हें आमतौर पर लार्ज कैप कंपनियां कहा जाता है। लार्ज कैप का मतलब होता है कि इन कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन बहुत बड़ा होता है (आमतौर पर ₹20,000 करोड़ या उससे अधिक)।
ब्लूचिप लार्ज कैप फंड की खास बातें
- ये कंपनियां लंबे समय से बाजार में हैं और कठिन परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन करती हैं।
- मिड कैप या स्मॉल कैप फंड्स की तुलना में इनमें जोखिम कम होता है।
- ये फंड आमतौर पर स्टेबल और अपेक्षाकृत सुरक्षित रिटर्न देने वाले माने जाते हैं।
- कई ब्लूचिप कंपनियां रेगुलर डिविडेंड देती हैं, जिससे निवेशकों को फायदा होता है।
लॉन्ग टर्म के लिए बेहतर निवेश
बड़े निवेशकों और थोड़ा जोखिम लेने वालों के लिए लार्ज-कैप फंड एक स्टेबल निवेश विकल्प साबित होते हैं। ICICI प्रूडेंशियल ब्लूचिप फंड की ही बात करें, तो इसने एक साल में 1.1 प्रतिशत, तीन साल में 16.7 प्रतिशत, पांच साल में 19.2 प्रतिशत और 10 साल में 12.9 प्रतिशत चक्रवृद्धि दर से रिटर्न दिया है। इस फंड का 80-85% निवेश लार्ज-कैप शेयरों में किया जाता है। सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) से भी आप लार्ज कैप फंड में निवेश कर सकते हैं। ये फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित होते हैं जो लंबी अवधि के लिए निवेश करने की योजना बना रहे हैं और थोड़ा जोखिम उठाने के इच्छुक हैं।
(डिस्क्लेमर: यह सिर्फ जानकारी मात्र है। शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड्स में निवेश जोखिमभरा होता है। इसलिए पैसा लगाने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श कर लें।)