शेयर मार्केट की कमजोर शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 341.72 अंक टूटकर 80,027.31 अंक पर खुला है। वहीं, एनएसई निफ्टी 116.30 अंक गिरकर 24,350.55 अंक पर खुला है। शेयरों पर नजर डालें तो JSW स्टील, HINDUNILVR, इन्फोसिस, BHARTIARTL, एसबीआई, कोटक बैंक, BAJFINANCE, रिलायंस आदि में गिरावट देखने को मिल रही है। आपको बता दें कि स्थानीय शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा था और बीएसई सेंसेक्स 364 अंक और चढ़ गया था। वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच कारोबार के अंतिम घंटे में बैंक और पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में खरीदारी से बाजार में तेजी रही थी।
इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और भारती एयरटेल के शेयर नुकसान में रहे। वहीं मारुति, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर मुनाफे में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्की 225 फायदे में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।
विदेशी निवेशक लगातार कर रहे बिकवाली
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 3,228.08 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे जबकि डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) ने 1,400.85 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहे थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.66 प्रतिशत चढ़कर 71.89 डॉलर प्रति बैरल रहा।