Stock Market की आज कमजोर शुरुआत हुई। बीएसई सेंसेक्स 100 अंक से अधिक टूटकर खुलने के बाद थोड़ा संभलकर अब कारोबार कर रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 85.02 अंक गिरकर 61,895.70 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 33.65 अंक की गिरावट के साथ 18,376.00 अंक पर कारोबार कर रहा है। आज पेटीएम के शेयरों में बड़ी बिकवाली देखने को मिल रही है। दरअसल, पेटीएम से सॉफ्टबैंक द्वारा अपना निवेश निकलने के ऐलान का असर आज कंपनी के शेयर पर देखने को मिला है। शुरुआती कारोबार में पेटीएम का शेयर 58 रुपये (9.64%) टूटकर 543.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है। पेटीएम के शेयर वर्तमान में अपने आईपीओ मूल्य से कम से कम 80 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहे हैं। गौरतलब है कि पेटीएम का आईपीओ प्राइस 2,150 रुपये था।
इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स में टाइटन, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाटा स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और मारुति गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर, लार्सन एंड टूब्रो, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, पॉवर ग्रिड और हिंदुस्तान यूनिलीवरी में तेजी हुई। अन्य एशियाई बाजारों में सियोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार भी बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुए। पिछले सत्र में, तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 107.73 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,980.72 अंक पर बंद हुआ था, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी मामूली 6.25 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,409.65 अंक पर बंद हुआ था। इसबीच अंतरराष्ट्रीय तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड एक फीसदी की गिरावट के साथ 91.90 डॉलर प्रति बैरल पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 386.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
डॉलर के मुकाबले रुपया 37 पैसे टूटा
विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू शेयर बाजार में सुस्ती के बीच रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 37 पैसे टूटकर 81.63 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.62 पर खुला, और फिर गिरावट के साथ 81.63 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 37 पैसे की कमजोरी दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 35 पैसे लुढ़ककर 81.26 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.26 प्रतिशत बढ़कर 106.55 पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.03 प्रतिशत नुकसान के साथ 91.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।
वैश्विक बाजारों में भी सुस्ती
वैश्विक बाजार की बात करें तो अमेरिकी डाओ जोन्स 0.12 फीसदी, एसएंडपी 500 0.83 फीसदी, नैसडैक 1.54 फीसदी और RUSSELL 1.91 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए थे। वहीं, एशियाई बाजारों पर भी दबाव दिख रहा है। जापान के Nikkei में 0.15 फीसदी और कोरिया के KOSPI में 0.50 फीसदी की गिरावट है। सुबह में एसजीएक्स निफ्टी में भी गिरावट थी। सरकार ने विंडफॉल टैक्स में रिवीजन किया है। डीजल निर्यात पर ड्यूटी घटाई गई है और क्रूड ऑयल प्रोडक्शन पर टैक्स बढ़ाया गया है। इसके कारण आज ओएनजीसी, रिलायंस, एमआरपीएल, Chennai Petroleum जैसे स्टॉक्स में उतार—चढ़ाव देखने को मिल सकता है।
रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा था सेंसेक्स
गुरुवार को कारोबार में बीएसई सेंसेक्स करीब 108 अंक चढ़कर अपने अबतक के उच्चस्तर पर बंद हुआ था। बैंक शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी रही। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 107.73 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 61,980.72 अंक पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी मामूली 6.25 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,409.65 अंक पर बंद हुआ।