हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। बीएसई सेंसेक्स 80.07 अंक टूटकर 78,619.00 अंक पर खुला है। वहीं, एनएसई निफ्टी 28.40 अंकों की गिरावट के साथ 23,785.00 अंक पर ट्रेड कर रहा है। भारतीय बाजार में गिरावट ग्लोबल बाजारों में कमजोरी के कारण है। अमेरिकी बाजार में शुक्रवार को बड़ी गिरावट रही थी। इसका असर आज भारतीय बाजार पर देखने को मिल रहा है। साल खत्म होने के चलते विदेशी निवेशकों का पार्टिसिपेशन कम होने से बाजार को रेंज बाउंड रहने की उम्मीद है। अगर शेयरों पर नजर डालें तो एयरटेल, आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, आदाणी पोर्ट्स आदि शेयरों में तेजी है। वहीं, गिरने वाले में रिलायंस, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स और टीसीएस शामिल हैं।
सेंसेक्स का शुरुआती हीटमैप
पिछले हफ्ते रही थी तेजी
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 226.59 अंक यानी 0.29 प्रतिशत चढ़कर 78,699.07 पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी भी 63.20 अंक यानी 0.27 प्रतिशत बढ़कर 23,813.40 पर बंद हुआ था। वहीं, अगर पूरे हफ्ते पर नजर डालें तो बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 657.48 अंक या 0.84 प्रतिशत चढ़ा, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 225.9 अंक या 0.95 प्रतिशत की बढ़त में रहा था।
इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर सबसे अधिक गिरावट में रहे। अदाणी पोर्ट्स, जोमैटो, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईटीसी के शेयर लाभ में रहे। एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान का निक्की नुकसान में रहे जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।
कच्चा तेल महंगा हुआ
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.22 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,323.29 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।