Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Stock Market की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 433 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी गिरावट

Stock Market की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 433 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी गिरावट

भारतीय शेयर बाजार की आज कमजोर शुरुआत हुई है। बाजार खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट बढ़ गई है। सेंसेक्स 400 अंक से अधिक गिरकर कारोबार कर रहा है। एनएसई निफ्टी ने भी अपना अहम सपोर्ट तोड़ दिया है।

Written By: Alok Kumar @alocksone
Published : Nov 21, 2022 9:28 IST, Updated : Nov 21, 2022 18:59 IST
शेयर बाजार
Photo:FILE शेयर बाजार

हफ्ते के पहले दिन सोमवार को Stock  Market की कमजोर शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 433.88 अंक टूटकर 61,229.60 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 115.75 अंक लुढ़ककर 18,191.90 अंक पर खुला है। सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से सिर्फ 4 में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं, 30 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। ड्यूटी हटाए जाने से आज मेटल शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।  पहले ट्रेडिंग सेशन में TATASTEEL, BHARTIARTL, ULTRACEMCO, AXISBANK और SUNPHARMA के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। 

इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट 

सेंसेक्स में बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और नेस्ले गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर एक्सिस बैंक, भारती एयरटेल, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर और टाटा स्टील में बढ़त हुई। अन्य एशियाई बाजारों में सोल, तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार लाल निशान में थे। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रुप से 751.20 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। वहीं, विदेशी बाजारों में अमेरिकी डॉलर की मबजूती और घरेलू शेयर बाजारों में सुस्ती के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे टूटकर 81.86 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.84 पर खुला और फिर कमजोरी के साथ 81.86 पर आ गया। इस तरह रुपये में पिछले बंद भाव के मुकाबले 12 पैसे की गिरावट हुई। रुपया शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 10 पैसे टूटकर 81.74 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.25 प्रतिशत बढ़कर 107.19 पर पहुंच गया। विशेषज्ञों ने बताया कि कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपये की कमजोरी सीमित हो सकती है। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.08 प्रतिशत गिरकर 86.67 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। 

वैश्विक बाजार में रही थी तेजी 

अमेरिका समेत यूरोपीय बाजार में तेजी देखने को मिली थी। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को डाओ जोन्स में 200 अंक यानी 0.59%, नैस्डैक में 1.11% और एसएंडपी 500 में 0.48% की तेजी रही थी। वहीं, शुक्रवार को सेंसेक्स 87 अंकों की गिरावट के साथ 61,663 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में गिरावट देखने को मिली थी। आज बाजार के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा 1.03 फीसदी की कमजोरी आईटी शेयरों में देखी जा रही है और रियलटी शेयरों में 0.98 फीसदी की कमजोरी है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स 0.45 फीसदी और मेटल शेयरों में 0.73 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement