Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 8 दिन में 128.67% का ताबड़तोड़ रिटर्न, Bull पर सवार इस शेयर ने 10 लाख को बना दिया 25.73 लाख रुपये

8 दिन में 128.67% का ताबड़तोड़ रिटर्न, Bull पर सवार इस शेयर ने 10 लाख को बना दिया 25.73 लाख रुपये

21 अक्टूबर को खुला और 23 अक्टूबर को बंद हुए वारी एनर्जीज़ के आईपीओ के तहत निवेशकों को सिर्फ 1503 रुपये के भाव पर शेयर अलॉट किए गए थे। 28 अक्टूबर को कंपनी के शेयर 66.3 प्रतिशत के जबरदस्त प्रीमियम के साथ 2500 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे।

Written By: Sunil Chaurasia
Updated on: November 05, 2024 19:18 IST
आईपीओ के तहत 1503 रुपये के भाव पर मिले थे शेयर- India TV Paisa
Photo:FREEPIK आईपीओ के तहत 1503 रुपये के भाव पर मिले थे शेयर

शेयर बाजार में आज अच्छी रिकवरी देखने को मिली। मंगलवार को सेंसेक्स 694 और निफ्टी 217 अंकों की अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। भारतीय बाजार में लंबे समय से चल रही भारी गिरावट के बीच निवेशकों ने आज राहत की सांस ली। हालांकि, इस बीच एक ऐसी कंपनी भी रही, जिसके शेयर पर गिरावट का कोई भी फर्क नहीं पड़ा और इसमें लगातार भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कंपनी के शेयर का भाव सिर्फ 8 दिन में 128.67 प्रतिशत चढ़ चुका है। जी हां, हम वारी एनर्जीज़ के शेयरों की बात कर रहे हैं।

आईपीओ के तहत 1503 रुपये के भाव पर मिले थे शेयर

21 अक्टूबर को खुला और 23 अक्टूबर को बंद हुए वारी एनर्जीज़ के आईपीओ के तहत निवेशकों को सिर्फ 1503 रुपये के भाव पर शेयर अलॉट किए गए थे। 28 अक्टूबर को कंपनी के शेयर 66.3 प्रतिशत के जबरदस्त प्रीमियम के साथ 2500 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के शेयरों में दिखी तेजी आज 8 दिन बाद भी जारी रही। मंगलवार को वारी एनर्जीज़ के शेयर 14.93 प्रतिशत (446.40 रुपये) की ताबड़तोड़ तेजी के साथ 3437.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। 

10 लाख रुपये को बना दिया 25.73 लाख रुपये

यानी जिन निवेशकों को वारी एनर्जीज़ के आईपीओ के तहत शेयर मिले थे, उनके शेयरों की वैल्यू 128.67 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है। इस तरह से अगर किसी निवेशक ने इसके आईपीओ में 10 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसके 10 लाख रुपये 25.73 लाख रुपये बन गए होते। बताते चलें कि आज यानी मंगलवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 3568.80 रुपये तक पहुंच गया था, जो इसका नया 52 वीक हाई भी बन गया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक लो 2300 रुपये है, जो लिस्टिंग वाले दिन प्रॉफिट बुकिंग की वजह से नीचे चला गया था।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement