शेयर बाजार में आज अच्छी रिकवरी देखने को मिली। मंगलवार को सेंसेक्स 694 और निफ्टी 217 अंकों की अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ। भारतीय बाजार में लंबे समय से चल रही भारी गिरावट के बीच निवेशकों ने आज राहत की सांस ली। हालांकि, इस बीच एक ऐसी कंपनी भी रही, जिसके शेयर पर गिरावट का कोई भी फर्क नहीं पड़ा और इसमें लगातार भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कंपनी के शेयर का भाव सिर्फ 8 दिन में 128.67 प्रतिशत चढ़ चुका है। जी हां, हम वारी एनर्जीज़ के शेयरों की बात कर रहे हैं।
आईपीओ के तहत 1503 रुपये के भाव पर मिले थे शेयर
21 अक्टूबर को खुला और 23 अक्टूबर को बंद हुए वारी एनर्जीज़ के आईपीओ के तहत निवेशकों को सिर्फ 1503 रुपये के भाव पर शेयर अलॉट किए गए थे। 28 अक्टूबर को कंपनी के शेयर 66.3 प्रतिशत के जबरदस्त प्रीमियम के साथ 2500 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन कंपनी के शेयरों में दिखी तेजी आज 8 दिन बाद भी जारी रही। मंगलवार को वारी एनर्जीज़ के शेयर 14.93 प्रतिशत (446.40 रुपये) की ताबड़तोड़ तेजी के साथ 3437.00 रुपये के भाव पर बंद हुए।
10 लाख रुपये को बना दिया 25.73 लाख रुपये
यानी जिन निवेशकों को वारी एनर्जीज़ के आईपीओ के तहत शेयर मिले थे, उनके शेयरों की वैल्यू 128.67 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है। इस तरह से अगर किसी निवेशक ने इसके आईपीओ में 10 लाख रुपये लगाए होते, तो आज उसके 10 लाख रुपये 25.73 लाख रुपये बन गए होते। बताते चलें कि आज यानी मंगलवार को कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 3568.80 रुपये तक पहुंच गया था, जो इसका नया 52 वीक हाई भी बन गया है। कंपनी के शेयरों का 52 वीक लो 2300 रुपये है, जो लिस्टिंग वाले दिन प्रॉफिट बुकिंग की वजह से नीचे चला गया था।