खेती के कामों में इस्तेमाल होने वाले पावर टिलर्स बनाने वाली कंपनी वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स ने 9 मई, 2024 को वित्त वर्ष 2023-24 के वित्तीय नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने वित्तीय नतीजे जारी करते हुए शेयरहोल्डरों के लिए 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 20 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की थी।
एजीएम में मेंबर्स की मंजूरी के बाद होगा डिविडेंड का भुगतान
कंपनी ने बताया था कि ये वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दिया जाने वाला फाइनल डिविडेंड होगा। कंपनी ने अपनी वित्तीय रिपोर्ट में कहा था कि उनकी 56वीं एजीएम में डिविडेंड के भुगतान को मंजूरी मिलने के बाद ही शेयरहोल्डरों को डिविडेंड के पैसे दिए जाएंगे।
निवेशकों के बैंक खाते में कब आएंगे डिविडेंड के पैसे
वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स ने 28 अगस्त को शेयर मार्केट एक्सचेंज को दी गई सूचना में बताया कि गुरुवार, 19 सितंबर को वीएसटी टिलर्स ट्रैक्टर्स की 56वीं वार्षिक साधारण बैठक होने जा रही है। इस बैठक में अगर मेंबर्स से डिविडेंड के भुगतान को मंजूरी मिल जाती है तो 19 सितंबर को या उसके बाद शेयरहोल्डरों के बैंक अकाउंट में डिविडेंड के पैसे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दिए जाने वाले इस फाइनल डिविडेंड के लिए 12 सितंबर को रिकॉर्ड डेट फिक्स की गई है।
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में देखी जा रही है बड़ी गिरावट
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। सुबह 10.02 बजे कंपनी के शेयर 0.56 प्रतिशत (23.50 रुपये) की गिरावट के साथ 4182.00 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। कंपनी के शेयर फिलहाल अपने 52 Week High से नीचे ट्रेड कर रहे हैं। वीएसटी टिलर्स के शेयरों का 52 Week High 4,474.00 रुपये है। बीएसई के डाटा के मुताबिक कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 3,610.67 करोड़ रुपये है।