घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को मंथली एक्सपायरी के दिन उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच बीएसई सेंसेक्स में अंक की तेजी रही। आखिरी घंटे के कारोबार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 223.60 अंक की बढ़त के साथ 61,133.88 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 61,210.65 का हाई बनाया। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68.50 अंक की बढ़त के साथ 18,191.00 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में, भारती एयरटेल, एसबीआई, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी, सन फार्मा, इंफोसिस, टीसीएस और मारुति सबसे ज्यादा लाभ में रहे। वैश्विक बाजारों में नरमी का असर घरेलू बाजार पर भी दिखा।
अंतिम घंटे में लिवाली से उबरा सेंसेक्स
स्थानीय शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को कारोबार के अंतिम घंटे में लिवाली बढ़ने से तेजी लौटी और बीएसई सेंसेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ। कारोबार के दौरान ज्यादातर समय बाजार नुकसान में रहा लेकिन वायदा एवं विकल्प खंड में दिसंबर महीने के सौदों के निपटान के अंतिम दिन अंत में यह लाभ में बंद हुआ। नुकसान में रहने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, टाइटन, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व और लार्सन एंड टुब्रो शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे।
वैश्विक बाजार में मिला-जुला रुख रहा
यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को नुकसान में रहा था। हेम सिक्योरिटीज के कोष प्रबंधक मोहित निगम ने कहा, ‘‘घरेलू शेयर बाजार पर वैश्विक बाजारों का असर रहा। हालांकि, दिसंबर महीने के सौदों के निपटान के अंतिम दिन बाजार गिरावट से उबरते हुए लाभ में बंद हुआ।’’ अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.59 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 872.59 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।
निफ्टी की चाल ऐसी रही