Highlights
- 11 बजे तक सेंसेक्स 157 अंक टूटकर 57,675 अंक पर कारोबार कर रहा है
- निफ्टी भी 58 अंक गिरकर 17,218 के पार निकल गया है
- शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक लुढ़क गया
नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में अनुमान के मुताबिक कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को बाजार खुलते ही बड़ी गिरावट आ गई। सेंसेक्स 600 अंक से अधिक लुढ़क गया। निफ्टी में भी 190 अंकों की गिरावट दर्ज की गई लेकिन बाद में बाजार ने शानदार रिकवरी दिखाई। 11 बजे तक सेंसेक्स 157 अंक टूटकर 57,675 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं,निफ्टी भी अब सिर्फ 58 अंक गिरकर 17,218 के पार निकल गया है।
वैश्विक बाजारों में बिकवाली का असर
पूर्वी यूरोप में भू-राजनीतिक तनाव के बीच वैश्विक बाजारों में बिकवाली से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 600 अंक से अधिक लुढ़क गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 606.30 अंक या 1.05 प्रतिशत के नुकसान से 57,226.67 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 189 अंक या 1.09 प्रतिशत के नुकसान से 17,087.30 अंक पर कारोबार कर रहा था।
सभी बड़ी कंपनियों में गिरावट
एनटीपीसी और पावरग्रिड को छोड़कर को सेंसेक्स के सभी शेयर गिरावट में थे। अन्य एशियाई बाजारों में शुरुआत में भारी बिकवाली देखने को मिली। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच संभावित बैठक की खबरों से इस गिरावट पर कुछ अंकुश लगा।
रुपया मजबूती के साथ खुला
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती कारोबार में रुपया 22 पैसे की बढ़त के साथ 74.44 प्रति डॉलर पर खुला। बीते कुछ दिनों से रुपये में गिरावट देखने को मिल रही थी।