Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. हर शेयर पर 19 रुपये का बंपर डिविडेंड, इस कंपनी ने किया बड़ा ऐलान- चेक करें डिटेल्स

हर शेयर पर 19 रुपये का बंपर डिविडेंड, इस कंपनी ने किया बड़ा ऐलान- चेक करें डिटेल्स

मंगलवार को हिंदुस्तान जिंक के शेयर आज दोपहर 12.31 बजे 8.25 रुपये (1.66 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 504.00 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। सोमवार को कंपनी के शेयर 495.75 रुपये के भाव पर बंद हुए थे और मंगलवार को बिना किसी बदलाव के इसी भाव पर खुले।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Aug 20, 2024 12:42 IST, Updated : Aug 20, 2024 12:42 IST
प्रत्येक शेयर पर दिया जाएगा 19 रुपये का डिविडेंड
Photo:FREEPIK प्रत्येक शेयर पर दिया जाएगा 19 रुपये का डिविडेंड

Dividend Stock: देश की दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने निवेशकों को बड़ी खुशखबरी देते हुए 950 पर्सेंट डिविडेंड का ऐलान किया है। हिंदुस्तान जिंक ने 20 अगस्त को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने आज हुई एक अहम मीटिंग में शेयरहोल्डरों के लिए वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 19 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है।

 निवेशकों के बीच 8028.11 करोड़ रुपये का डिविडेंड बांटेगी कंपनी

कंपनी ने बताया कि ये इस साल का दूसरा अंतरिम डिविडेंड होगा, जिसके तहत कंपनी निवेशकों में 8028.11 करोड़ रुपये का डिविडेंड बांटेगी। हिंदुस्तान जिंक ने बीएसई और एनएसई को बताया कि शेयरहोल्डरों को दिए जाने वाले इस डिविडेंड के लिए बुधवार, 28 अगस्त को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है।

मंगलवार को 1.66 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे कंपनी के शेयर 

बताते चलें कि आज यानी मंगलवार को हिंदुस्तान जिंक के शेयर आज दोपहर 12.31 बजे 8.25 रुपये (1.66 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 504.00 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे। सोमवार को कंपनी के शेयर 495.75 रुपये के भाव पर बंद हुए थे और मंगलवार को बिना किसी बदलाव के इसी भाव पर खुले। आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 495.75 रुपये के Day Low से 505.70 रुपये के Day High तक का सफर तय कर चुके थे।

52 Week High से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं कंपनी के स्टॉक्स

हालांकि, कंपनी के शेयर अभी भी अपने 52 Week High से काफी नीचे ट्रेड कर रहे हैं। हिंदुस्तान जिंक के शेयरों का 52 Week High 807.00 रुपये है। यानी कंपनी के शेयर अभी अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर से 300 रुपये नीचे चल रहे हैं। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक वेदांता लिमिटेड की इस सब्सिडरी कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 2,12,765.94 करोड़ रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement