मेटल सेक्टर की अग्रणी कंपनी वेदांता लिमिटेड ने निवेशकों को खुश होने का मौका दिया है। कंपनी के बोर्ड ने सोमवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 8.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के चौथे अंतरिम डिविडेंड (लाभांश) को मंजूरी दे दी। इस अनाउंसमेंट के बाद कंपनी को 3,324 करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। वेदांता ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बात की जानकारी दी है। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, डिविडेंड पेमेंट के लिए 24 दिसंबर 2024 की तारीख तय की गई है।
1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंकित मूल्य पर डिविडेंड
खबर के मुताबिक, वेदांता ने एक बयान में कहा कि वेदांता लिमिटेड के निदेशक मंडल ने 16 दिसंबर, 2024 को हुई मीटिंग में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंकित मूल्य पर 8.5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के चौथे अंतरिम लाभांश पर विचार किया और उसे मंजूरी दे दी। यह 3,324 करोड़ रुपये है। लाभांश निर्धारित तारीख के भीतर डिस्ट्रीब्यूट किया जाएगा। वेदांता को लगातार और हाई डिविडेंड देने के लिए जाना जाता है। पिछले 12 महीनों में, वेदांता ने प्रति शेयर ₹46 का लाभांश घोषित किया है, जिसके परिणामस्वरूप 8.96% का डिविडेंड हासिल हुआ है।
इस साल कब-कब दिया
इससे पहले कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में, मई में ₹11, अगस्त में ₹4 और सितंबर में ₹20 का अंतरिम लाभांश घोषित किया था। लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, जुलाई 2001 से अबतक कंपनी ने 46 लाभांश घोषित किए हैं। अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली इस वेदांता ने हाल के दिनों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। एक साल में शेयर 97 प्रतिशत मजबूत हुआ है, जबकि पिछले छह महीनों में इसमें 15 प्रतिशत की तेजी आई है। लाभांश घोषणा से पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर वेदांता का शेयर मूल्य 1.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 513.40 रुपये पर बंद हुआ।
अनिल अग्रवाल की अगुआई वाली वेदांता ने हाल के दिनों में निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। एक साल में इस शेयर में 97 प्रतिशत की तेजी आई है, जबकि पिछले छह महीनों में इसमें 15 फीसदी की तेजी आई है।