Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 7821 करोड़ रुपये का डिविडेंड देगी ये कंपनी, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से मिली मंजूरी

7821 करोड़ रुपये का डिविडेंड देगी ये कंपनी, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से मिली मंजूरी

इससे पहले कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मई में 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का पहले अंतरिम डिविडेंड के लिए कुल 4,089 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे। इसके बाद 26 जुलाई को 4 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (कुल 1564 करोड़ रुपये) के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी गई थी।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Sep 02, 2024 21:10 IST, Updated : Sep 02, 2024 21:10 IST
अब 7821 करोड़ रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी
Photo:FREEPIK अब 7821 करोड़ रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी

अनिल अग्रवाल के नेतृत्व वाली देश की दिग्गज माइनिंग कंपनी वेदांता ने सोमवार को चालू वित्त वर्ष के लिए 20 रुपये प्रति शेयर के तीसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही मौजूदा वित्त वर्ष 2024-25 चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी की तरफ से अभी तक कुल डिविडेंड भुगतान 13,474 करोड़ रुपये हो गया है। 

मई में 11 रुपये और जुलाई में 4 रुपये के डिविडेंड को दी गई थी मंजूरी

बताते चलें कि इससे पहले कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मई में 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का पहले अंतरिम डिविडेंड के लिए कुल 4,089 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे। इसके बाद 26 जुलाई को 4 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (कुल 1564 करोड़ रुपये) के दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी गई थी। 

20 रुपये के डिविडेंड के लिए निवेशकों को कुल 7,821 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी कंपनी

वेदांता लिमिटेड ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, ''वेदांता लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2 सितंबर, 2024 को हुई मीटिंग में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर के लिए 20 रुपये के तीसरे अंतरिम डिविडेंड पर विचार किया और उसे मंजूरी दी। 20 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड के लिए कंपनी अपने शेयरहोल्डरों में कुल 7,821 करोड़ रुपये का वितरण करेगी।'' 

चालू वित्त वर्ष में अभी तक कुल 13,474 करोड़ रुपये का डिविडेंड दे रही कंपनी

इस तीसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा के साथ वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी द्वारा डिविडेंड के लिए किया जाने वाला कुल भुगतान 13,474 करोड़ रुपये हो गया है। इसी तरह, वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान वेदांता ने अपने शेयरहोल्डरों के लिए 29.5 रुपये प्रति शेयर का कुल अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था, जो 10966 करोड़ रुपये था।

सोमवार को गिरावट के साथ बंद हुए कंपनी के शेयर

बताते चलें कि सोमवार, 2 सितंबर को कंपनी के शेयर बीएसई पर 4.95 रुपये (1.06%) की गिरावट के साथ 463.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। आज कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों ने 461.20 रुपये का Low और 473.20 रुपये का High टच किया था। कंपनी के शेयरों का 52 Week High 506.85 रुपये है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement