Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अमेरिकी शेयर बाजारों ने भारतीय स्टॉक मार्केट को इस साल अबतक पीछे छोड़ा, इस कारण निवेशकों को ​मिला कम रिटर्न

अमेरिकी शेयर बाजारों ने भारतीय स्टॉक मार्केट को इस साल अबतक पीछे छोड़ा, इस कारण निवेशकों को ​मिला कम रिटर्न

भारतीय बाजार के लिए इस साल अब तक कमजोर मानसून एक बड़ी चिंता के रूप में उभर रहा है। निकट भविष्य में अनुकूल वैश्विक संकेतों से बाजार स्थिर रह सकता है।

Published : August 30, 2023 13:44 IST
स्टॉक मार्केट
Photo:FILE स्टॉक मार्केट

अमेरिकी शेयर बाजार ने इस साल अबतक भारतीय शेयर बाजार को रिटर्न देने के मामले में पीछे छोड़ दिया है। आंकड़ों के अनुसार, अमेरिकी बाजार एसएंडपी 500 ने ईयर टू डेट  (YTD) के दौरान 17.6 प्रतिशत ऊपर है, वहीं निफ्टी केवल 6.3 प्रतिशत ही ऊपर है। इस तरह निफ्टी ने अमेरिकी बाजार के मुकाबले काफी कम रिटर्न दिया है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा कि इस साल बाजार के प्रदर्शन की एक महत्वपूर्ण विशेषता अमेरिका के मुकाबले भारत का खराब प्रदर्शन है।

कमजोर मानसून एक बड़ी चिंता

 
भारतीय बाजार के लिए इस साल अब तक कमजोर मानसून एक बड़ी चिंता के रूप में उभर रहा है। निकट भविष्य में अनुकूल वैश्विक संकेतों से बाजार स्थिर रह सकता है। अमेरिकी उपभोक्ता सूचकांक बताता है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था धीमी हो रही है। यदि इस शुक्रवार को अपेक्षित पेरोल डेटा इस प्रवृत्ति की पुष्टि करता है, तो फेड जल्द ही एक और दर वृद्धि का सहारा नहीं लेगा। इस आकलन के कारण अमेरिकी बांड पैदावार और डॉलर सूचकांक में गिरावट आई है, इससे इक्विटी बाजार की धारणा में सुधार हुआ है। डॉलर में गिरावट सोने के लिए अनुकूल है। पूंजीगत सामान अब बाजार में एक मजबूत खंड है। उन्होंने कहा कि चिंता का विषय मिड-कैप और स्मॉल-कैप रैली में भाग लेने वाले शेयरों की खराब गुणवत्ता है।

छोटे और मिडकैप इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के खुदरा अनुसंधान के उप प्रमुख देवर्ष वकील ने कहा कि निफ्टी स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गए हैं। एनएसई 500 के 83 प्रतिशत से अधिक स्टॉक अपने संबंधित 200 डीएमए से ऊपर हैं। वकील ने कहा कि निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स ने निफ्टी से बेहतर प्रदर्शन किया, जहां उनमें क्रमश: 0.34 फीसदी और 0.54 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जबकि निफ्टी में 0.19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा अनुसंधान प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, "बाजार एक दायरे में घूम रहा है और डेटा-पैक सप्ताह और मासिक डेरिवेटिव समाप्ति को देखते हुए हमें उम्मीद है कि यह प्रवृत्ति जारी रहेगी। इसके अलावा, एफआईआई द्वारा लगातार बिक्री और अगस्त के महीने में खराब मानसून ने निवेशकों के बीच चिंताएं बढ़ा दी हैं, जिससे तेजी सीमित रही।

इनपुट: आईएएनएस

 

 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement