अगर आप आईपीओ (IPO) के माध्यम से शेयर बाजार से पैसा कमाने की तैयारी में हैं तो आपके लिए 12 जून को नया मौका आने वाला है। 12 जून को अर्बन एन्वायरो वेस्ट मैनेजमेंट (Urban Enviro Waste Management) कंपनी का आईपीओ (Initial Public Offering) बाजार में दस्तक देने जा रहा है। यह आईपीओ 12 जून को शुरू होकर 14 जून को बंद होगा। बता दें कि इस समय बाजार में एलईडी उपकरण बनाने वाली कंपनी आइकियो लाइटिंग के आईपीओ की काफी चर्चा है। यह आईपीओ गुरुवार को बंद हुआ है। यह आईपीओ 66.29 गुना सब्सक्राइब हुआ है।
11.42 करोड़ जुटाने की योजना
कचरा निपटान और प्रबंधन सेवाएं मुहैया कराने वाली अर्बन एन्वायरो वेस्ट मैनेजमेंट ने 11.42 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाने की घोषणा की है। कंपनी का आईपीओ 12 जून को खुलेगा और 14 जून को बंद होगा। कंपनी ने बयान में कहा कि उसके शेयरों को एनएसई इमर्ज (NSE EMERGE) पर सूचीबद्ध किया जाएगा। एनएसई इमर्ज छोटे और मझोले उद्यमों का मंच है। आईपीओ में 9.20 लाख इक्विटी शेयर ताजा निर्गम के रूप में हैं, जबकि 2.22 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जा रही है।
आइकियो लाइटिंग को शानदार रिस्पॉन्स
आइकियो लाइटिंग के आईपीओ को निर्गम के तीसरे एवं अंतिम दिन बृहस्पतिवार को कुल 66.29 गुना अभिदान मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी के 606.5 करोड़ रुपये के आईपीओ में की गई 1,52,24,074 शेयरों की पेशकश के मुकाबले उसे 100,92,76,892 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। आंकड़ों के अनुसार, पात्र-संस्थागत निवेशकों ने इस आईपीओ को अपना भरपूर समर्थन दिया है। इस श्रेणी में निर्गम को 163.58 गुना अभिदान मिला। वहीं गैर-संस्थागत निवेशक खंड में 63.35 गुना अभिदान मिला है। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड में भी निर्गम को 13.86 गुना अभिदान मिला है। आईपीओ के तहत 350 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी किए गए थे जबकि 90 लाख शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई थी। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 270 से 285 रुपये प्रति शेयर रखा गया था। एलईडी उपकरण बनाने वाली कंपनी आइकियो लाइटिंग ने सोमवार को एंकर निवेशकों से 182 करोड़ रुपये जुटाए थे।
(PTI Input)