Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Upcoming IPO: अगले हफ्ते इन 3 आईपीओ में मिलेगा पैसा लगाने का मौका, 6 नई लिस्टिंग होगी

Upcoming IPO: अगले हफ्ते इन 3 आईपीओ में मिलेगा पैसा लगाने का मौका, 6 नई लिस्टिंग होगी

IPO में पैसा लगाने वालों के लिए अच्छी खबर है। अगले हफ्ते तीन एसएमई कंपनी अपना आईपीओ ला रही है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Apr 07, 2024 10:49 IST, Updated : Apr 07, 2024 10:49 IST
IPO
Photo:FILE आईपीओ

नए फाइनेंशियल ईयर में भारती हेक्साकॉम के मेगा आईपीओ के बाद हाल में कोई और कंपनी अपना IPO नहीं ला रही है। FY 2025 में अभी तक Bharti Hexacom एक एकलौता मेन बोर्ड आईपीओ है। हालांकि, अगले हफ्ते 3 SME सेगमेंट के आईपीओ आएंगे। इतना ही नहीं, 6 नई कंपनियों की स्टॉक लिस्टिंग भी होगी। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी कंपनियां अपना आईपीओ ला रही है और किसकी लिस्टिंग होगी। 

Teerth Gopicon IPO

तीर्थ गोपीकॉन आईपीओ 8 अप्रैल, 2024 को खुलेगा और 10 अप्रैल, 2024 को बंद होगा। यह ₹44.40 करोड़ का आईपीओ है और पूरी तरह से 40 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। इस एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड ₹111 प्रति शेयर तय किया गया है।

DCG Cables & Wires IPO

डीसीजी केबल्स एंड वायर्स का आईपीओ 8 अप्रैल, 2024 को सदस्यता के लिए खुलेगा और 10 अप्रैल, 2024 को बंद होगा। एसएमई आईपीओ ₹49.99 करोड़ का एक फिक्स्ड प्राइस इश्यू है और पूरी तरह से 49.99 लाख शेयरों का फ्रेश इश्यू है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड ₹100 प्रति शेयर है। इंटरएक्टिव फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड डीसीजी केबल्स एंड वायर्स आईपीओ का बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है। 

Greenhitech Ventures IPO

ग्रीनहिटेक वेंचर्स का आईपीओ 12 अप्रैल को खुलेगा और 16 अप्रैल, 2024 को बंद होगा। यह ₹6.30 करोड़ का एक फिक्स्ड इश्यू है और पूरी तरह से 12.6 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है। ग्रीनहिटेक वेंचर्स आईपीओ की कीमत ₹50 प्रति शेयर है। 

इन कंपनियों की अगले हफ्ते लिस्टिंग होगी 

Bharti Hexacom IPO: भारती हेक्साकॉम आईपीओ के लिए आवंटन को सोमवार, 8 अप्रैल, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। आईपीओ बीएसई, एनएसई पर सूचीबद्ध होगा और उम्मीद है कि लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 12 अप्रैल, 2024 निर्धारित की जाएगी।

Aluwind Architectural IPO: अलुविंड आर्किटेक्चरल आईपीओ के लिए आवंटन को शुक्रवार, 5 अप्रैल, 2024 को अंतिम रूप दिया गया। आईपीओ एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा, जिसकी अंदाजन लिस्टिंग तिथि मंगलवार, 9 अप्रैल, 2024 तय की गई है।

Creative Graphics Solutions India IPO: क्रिएटिव ग्राफिक्स सॉल्यूशंस इंडिया आईपीओ के लिए आवंटन को शुक्रवार, 5 अप्रैल, 2024 को अंतिम रूप दिया गया। आईपीओ एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध होगा, जिसकी अस्थायी लिस्टिंग तिथि मंगलवार, 9 अप्रैल, 2024 तय की गई है।

Jay Kailash Namkeen IPO: जय कैलाश नमकीन आईपीओ के आवंटन को गुरुवार, 4 अप्रैल, 2024 को अंतिम रूप दिया गया। आईपीओ 8 अप्रैल, 2024 को बीएसई एसएमई पर सूचीबद्ध किया जाएगा।

K2 Infragen IPO: K2 इंफ्राजेन आईपीओ के लिए आवंटन को गुरुवार, 4 अप्रैल, 2024 को अंतिम रूप दिया गया। आईपीओ 8 अप्रैल, 2024 को एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध किया जाएगा।

Yash Optics & Lens IPO:  यश ऑप्टिक्स एंड लेंस आईपीओ के आवंटन को गुरुवार, 4 अप्रैल, 2024 को अंतिम रूप दिया गया। आईपीओ 8 अप्रैल, 2024 को एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध किया जाएगा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement