रेलवे मंत्रालय के तहत आने वाली सरकारी कंपनी रेलटेल को नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे की ओर से लुमडिंग डिवीजन के भैरबी-सैरांग नई सिंगल लाइन खंड के स्टेशनों पर एकीकृत सुरंग संचार प्रणाली, सुरंगों में आपातकालीन कॉल व्यवस्था और आईपीआईएस की आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग के लिए 66.83 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।
सरकारी कंपनी की ओर से बताया गया कि सुरंग के अंदर कम सिगनल होने के कारण संचार व्यवस्था ठीक नहीं है। इस कारण से रेलवे के परिचालन और मेनटेनेंस में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। एकीकृत सुरंग संचार प्रणाली के बनने से सुरंग में कम्यूनिकेशन करना बेहतर होगा।
130 प्रतिशत से ज्यादा का दिया रिटर्न
रेलटेल की बात करें तो पीएसयू शेयरों में रैली होने के कारण पिछले कुछ समय से ये शेयर भी फोकस में बना हुआ है। पिछले छह महीने में रेलटेल ने 131 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। फिलहाल इसका भाव 296 रुपये प्रति शेयर चल रहा है। बीते एक वर्ष में ये शेयर 145.67 प्रतिशत बढ़ चुका है। हालांकि, पिछले महीने से रेलटेल का शेयर एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। इस शेयर की लिस्टिंग फरवरी 2021 में हुई थी, जिसके बाद से शेयर 144 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है।
कंपनी का कारोबार
रेलटेल, भारतीय रेलवे में नेटवर्क लगाने का कार्य करती है। कंपनी का मार्केटकैप 9,511 करोड़ रुपये का है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी ने 189 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इस दौरान कंपनी की आय 1,964 करोड़ रुपये की रही थी। वहीं, चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी की आय 599 करोड़ रुपये की रही थी। इस दौरान कंपनी का मुनाफा 68 करोड़ रुपये रहा है।