Adani Group Shares : अडानी ग्रीन एनर्जी ने बुधवार को कहा कि गौतम अडानी और सागर अडानी पर कथित रिश्वतखोरी के मामले में अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (FCPA) के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं लगाया गया है। कंपनी ने कहा कि उन पर प्रतिभूति धोखाधड़ी के तहत आरोप लगाया गया है, जिसमें मौद्रिक दंड लगाया जाना शामिल है। अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि वे खबरें ‘‘गलत’’ हैं जिनमें दावा किया गया है कि इन तीनों पर एफसीपीए उल्लंघन का आरोप लगाया गया है। उन पर ऐसे अपराधों का आरोप लगाया गया है, जिनके लिए आर्थिक जुर्माना या दंड का प्रावधान है। इस बयान के बाद अडानी के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। आइए इन शेयरों का हाल जानते हैं।
अडानी टोटल
अडानी टोटल का शेयर आज 19.76 फीसदी या 114 रुपये की बढ़त लेकर 694.25 रुपये पर बंद हुआ है।
अडानी पावर
अडानी पावर का शेयर आज 19.66 फीसदी या 86.05 रुपये बढ़कर 523 रुपये पर बंद हुआ है।
अडानी एंटरप्राइजेज
अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर आज 11.56 फीसदी या 248 रुपये की बढ़त के साथ 2398.35 रुपये पर बंद हुआ है।
अंबुजा सीमेंट
अंबुजा सीमेंट का शेयर आज 4.40 फीसदी या 21.70 रुपये की बढ़त लेकर 515 रुपये पर बंद हुआ है।
अडानी ग्रीन एनर्जी
अडानी ग्रीन एनर्जी का शेयर आज 10 फीसदी या 89 रुपये की बढ़त के साथ 989 रुपये पर बंद हुआ है।
अडानी पोर्ट्स
अडानी पोर्ट्स का शेयर आज 6.29 फीसदी या 70 रुपये की बढ़त लेकर 1199 रुपये पर बंद हुआ है।
अडानी विल्मर
अडानी विल्मर का शेयर आज 8.46 फीसदी या 24.55 रुपये की बढ़त लेकर 314 रुपये पर बंद हुआ है।
अडानी एनर्जी
अडानी एनर्जी का शेयर आज 10 फीसदी या 60 रुपये की बढ़त लेकर 661 रुपये पर बंद हुआ है।
एनडीटीवी
एनडीटीवी का शेयर आज 9.35 फीसदी या 15.40 रुपये बढ़कर 180.15 रुपये पर बंद हुआ है।