Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी, सेंसेक्स 159 अंक चढ़कर 63,429 अंक पर पहुंचा, निफ्टी भी 18,800 के पार निकला

शेयर बाजार में जबरदस्त रिकवरी, सेंसेक्स 159 अंक चढ़कर 63,429 अंक पर पहुंचा, निफ्टी भी 18,800 के पार निकला

बीएसई सेंसेक्स 261 अंक चढ़कर 63,429.51 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 61.25 अंक की तेजी के साथ 18,816.70 अंक पर बंद हुआ।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 20, 2023 15:40 IST, Updated : Jun 20, 2023 16:45 IST
शेयर बाजार
Photo:PTI शेयर बाजार

शेयर बाजार में मंगलवार को जबरदस्त गिरवकरी देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में कमजोर शुरुआत के बाद आखिरी ट्रेडिंग सेशन में खरीदारी लौटने से बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। बीएसई सेंसेक्स 159.40 अंक चढ़कर 63,327.70 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 61.25 अंक की तेजी के साथ 18,816.70 अंक पर बंद हुआ। इस तरह निफ्टी एक बार फिर 18,800 के अहम लेवल को पार कर लिया। ऐसे में मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार में आगे तेजी देखने को मिल सकती है। निफ्टी 19,000 के लेवल को जल्द टच कर सकता है। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी टाटा मोटर्स के शेयरों में रही। टाटा मोटर्स के शेयर 3.16% चढ़कर 583.60 रुपये पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 में से 20 शेयरों में तेजी और 10 में गिरावट रही। गिरने वाले में मारुति, आईटीसी, एसबीआई और महिंद्रा के शेयर शामिल रहे। 

इन कंपनियों की बदौलत आई तेजी 

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो, नेस्ले, टीसीएस और इन्फोसिस में उल्लेखनीय बढ़त हुई। दूसरी ओर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और एसबीआई में गिरावट आई। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की बढ़कर बंद हुआ, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के ज्यादातर बाजारों में दोपहर के कारोबार में गिरावट का रुख था। अमेरिकी बाजार सोमवार को बंद थे। 

आईटी कंपनियों में तेजी से माहौल बदला 

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय बाजारों की शुरुआत सतर्कता के साथ हुई। चीन में 10 महीने के विराम के बाद ब्याज दरों में कटौती से अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जताई गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में बढ़ोतरी की आशंका से भी चिंता बढ़ गई।’’ उन्होंने कहा कि हालांकि आईटी और वाहन शेयरों में लिवाली के चलते बाजार में तेजी से सुधार हुआ। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.22 प्रतिशत चढ़कर 77.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 1,030.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इससे पहले सेंसेक्स सोमवार को 216.28 अंक या 0.34 प्रतिशत गिरकर 63,168.30 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 70.55 अंक या 0.37 प्रतिशत के नुकसान के साथ 18,755.45 अंक रहा था। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement