Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Trading guide for Monday: खबरों के दम पर ICICI, एचडीएफसी बैंक समेत ये शेयर कराएंगे जोरदार कमाई

Trading guide for Monday: खबरों के दम पर ICICI, एचडीएफसी बैंक समेत ये शेयर कराएंगे जोरदार कमाई

आज कुछ ऐसे शेयर हैं जो खबरों के दम पर आपकी जोरदार कमाई करा सकते हैं। यहां हम आपको उन शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिनपर बाजार की नजर आज होगी।

Edited by: Alok Kumar @alocksone
Updated on: April 25, 2022 7:56 IST
stock market - India TV Paisa
Photo:FILE

stock market 

Highlights

  • मंथली डेरिवेटिव एक्सपायरी के चलते इस सप्ताह बाजार में उथल-पुथल रहने की संभावना
  • कंपनियों के तिमाही नतीजे पर आज शेयर बाजार की नजर होगी
  • एचडीएफसी बैंक ने प्रति शेयर 15.50 रुपये का लाभांश घोषित किया है

नई दिल्ली। पिछले हफ्ते शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। इस हफ्ते भी शेयर बाजार में कमजोरी रहने का अनुमान मार्केट एक्सपर्ट लगा रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि मंथली डेरिवेटिव एक्सपायरी के चलते इस सप्ताह शेयर बाजारों में उथल-पुथल रहने की संभावना है। इस हफ्ते वैश्विक रुझानों के साथ-साथ कंपनियों के तिमाही नतीजें बाजार को प्रभावित करेंगे। हालांकि, आज कुछ ऐसे शेयर हैं जो खबरों के दम पर आपकी जोरदार कमाई करा सकते हैं। यहां हम आपको उन शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिनपर बाजार की नजर आज होगी। आइए, जानते हैं कौन-कौन से शेयर आज आपकी कमाई कमा करा सकते हैं। 

खबरों के दम पर इन शेयरों में आ सकती है तेजी 

 

  1. आईसीआईसीआई बैंक के लाभ में 59 फीसदी की वृद्धि हुई है। 

  2. एचडीएफसी बैंक ने प्रति शेयर 15.50 रुपये का लाभांश घोषित किया है।

  3. पीवीआर में बड़ी ब्लॉक डील हुई है। ब्लैकरॉक इंक ने 21 अप्रैल को 37,613 इक्विटी शेयर खरीदा है।

  4. वोल्टास बड़ी ब्लॉक डील हुई है। टीरो प्राइस एसोसिएट, इंकएंडटीरो प्राइस इंटरनेशनल ने 21 अप्रैल को 3.57 लाख इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है। 

  5. Nazara Technologies ने पेपर बोट ऐप्स खरीदा है। 

  6. सुंदरम फास्टनरों का सालाना मुनाफा 24% बढ़ा है।

  7. टाटा मेटालिक्स का मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 30 फीसदी गिरा है।

  8. लिंडे इंडिया ने अवाडा म्ह्यवत में 26% हिस्सेदारी खरीदी है।

  9. आदित्य बिड़ला मनी: मार्च तिमाही में लाभ दोगुना से अधिक बढ़कर 7.62 करोड़ रुपये हुआ है। 

तिमाही नतीजे के दम पर इन शेयरों में रहेगी हलचल 

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के अनुसंधान प्रमुख, संतोष मीणा ने कहा कि बाजार सोमवार को आईसीआईसीआई बैंक के परिणामों पर प्रतिक्रिया देगा जबकि एचडीएफसी लाइफ, बजाज ऑटो, एचयूएल, अंबुजा सीमेंट, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, वेदांत, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, अल्ट्राटेक सीमेंट और विप्रो के नतीजे अगले सप्ताह आएंगे। इनमें से जिन कंपनियों के नतीजे आएंगे उन शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करते हैं तो इन शेयरों पर नजर रखकर कमाई कर सकते हैं। 

ब्रोकरेज कंपनियों ने इन शेयरों पर आज दांव लगाया 

 

चॉइस ब्रोकिंग, आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स, एंजेल और हेम सिक्योरिटीज के एक्सपर्ट ने इन 5 सात शेयरों पर आज इंट्राडे के लिए बाई कॉल दिया है। हालांकि, हम किसी शेयर को रीकोमेन्ड नहीं कर रहे हैं। 

1. अदानी पोर्ट्स: वर्तमान बाजार मूल्य पर खरीदें। लक्ष्य: 900 रुपये, स्टॉप लॉस: 850 रुपये।

2. एशियन पेंट्स: वर्तमान बाजार मूल्य पर खरीदें। लक्ष्य: 3300 रुपये,  स्टॉप लॉस 3080 रुपये। 

3. एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट या एसीई: वर्तमान बाजार मूल्य पर खरीदें। लक्ष्य 256 रुपये, स्टॉप लॉस 230 रुपये।

4. ऑनमोबाइल ग्लोबल: 175 रुपये के आसपास खरीदें। लक्ष्य: 195 रुपये का लक्ष्य, स्टॉप लॉस: 165 रुपये। 

5. सिएट लिमिटेड: वर्तमान बाजार मूल्य पर खरीदें। लक्ष्य: 1275 रुपये, स्टॉप लॉस 1139 रुपये। 

आज आएंगे इन कंपनियों के नतीजे 

आज तत्त्व चिंतन फार्मा केम, टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन, सेंचुरी टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज, एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया, गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, महिंद्रा सीआईई ऑटोमोटिव, मेघमनी फिनकेम, अरिहंत कैपिटल मार्केट्स, आर्टसन इंजीनियरिंग, ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स एंड असेंबलीज, एक्सिता कॉटन, दिव्यशक्ति, महाराष्ट्र स्कूटर्स, स्नोमैन लॉजिस्टिक्स, स्टील एक्सचेंज इंडिया, सिल्फ़ टेक्नोलॉजीज, त्रिवेणी एंटरप्राइजेज और वीटीएम के तिमाही नतीजे आएंगे। आप इन कंपनियों के शेयर पर नजर रख सकते हैं। अच्छे नतीजे के दम पर कुछ कंपनियों के शेयरों में तेजी रह सकती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement