Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 3000 करोड़ रुपये की 2.9% हिस्सेदारी बेचने के बाद डूबे इस फार्मा कंपनी के शेयर, चेक करें डिटेल्स

3000 करोड़ रुपये की 2.9% हिस्सेदारी बेचने के बाद डूबे इस फार्मा कंपनी के शेयर, चेक करें डिटेल्स

पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 7.60 प्रतिशत गिरा है। लेकिन पिछले 1 साल में कंपनी के शेयरों ने करीब 63 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। टॉरेंट फार्मा ने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 255.94 प्रतिशत और पिछले 10 साल में 622.23 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Oct 30, 2024 11:53 IST, Updated : Oct 30, 2024 11:53 IST
ब्लॉक डील की वजह से 4 प्रतिशत तक गिरा शेयर का भाव
Photo:REUTERS ब्लॉक डील की वजह से 4 प्रतिशत तक गिरा शेयर का भाव

Torrent Pharma Block Deal: टॉरेंट फार्मा के प्रोमोटरों ने आज 3000 रुपये की एक ब्लॉक डील में 2.9 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी। मंगलवार को कंपनी के शेयर एनएसई पर 3.31 प्रतिशत (109.70 रुपये) की गिरावट के साथ 3207 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। कंपनी के प्रोमोटरों ने 3207 रुपये के मार्केट प्राइस से 6 प्रतिशत के डिस्काउंट पर 82.70 लाख शेयर बेचकर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटा दी है। आज हुई इस ब्लॉक डील के बाद कंपनी के शेयरों में 4 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली।

ब्लॉक डील की वजह से 4 प्रतिशत तक गिरा शेयर का भाव

टॉरेंट इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड 30 सितंबर, 2024 तक 71.25% हिस्सेदारी के साथ कंपनी का प्रमुख प्रोमोटर है। आज हुई इस ब्लॉक डील की वजह से सुबह बाजार खुलने के बाद कंपनी के शेयरों में करीब 4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली, जिसके बाद बीएसई पर इसका भाव 3084.80 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंच गया। हालांकि, भाव गिरने के बाद शेयरों में खरीदारी देखने को मिली, जिसके बाद सुबह 11.31 बजे तक कंपनी के शेयर 76.95 रुपये (2.40%) की गिरावट के साथ 3134.00 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।

दो दिनों की गिरावट के बावजूद 52 वीक हाई के करीब हैं शेयर

बताते चलें कि पिछले एक महीने से टॉरेंट फार्मा के शेयरों का बहुत अच्छा प्रदर्शन देखने को नहीं मिल रहा है। हालांकि, कंपनी के शेयर अभी भी अपने 52 वीक हाई से काफी करीब कारोबार कर रहे हैं। मंगलवार और बुधवार की गिरावट के बावजूद कंपनी के शेयर अभी 3134 रुपये के आसपास कारोबार कर रहे हैं, जबकि इसका 52 वीक हाई 3589.95 रुपये है। बीएसई के मुताबिक, टॉरेंट फार्मा का मौजूदा मार्केट कैप 1,06,284.02 करोड़ रुपये है।

पिछले 1 महीने में 7.60 प्रतिशत गिरा है शेयर का भाव

पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 7.60 प्रतिशत गिरा है। लेकिन पिछले 1 साल में कंपनी के शेयरों ने करीब 63 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। टॉरेंट फार्मा ने अपने निवेशकों को पिछले 5 साल में 255.94 प्रतिशत और पिछले 10 साल में 622.23 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement