Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Mutual Funds के टॉप 6 पसंदीदा स्टॉक्स, इस कंपनी के शेयरों में 2.56 करोड़ रुपये का निवेश- देखें लिस्ट

Mutual Funds के टॉप 6 पसंदीदा स्टॉक्स, इस कंपनी के शेयरों में 2.56 करोड़ रुपये का निवेश- देखें लिस्ट

म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों को बाजार के आकर्षक रिटर्न के साथ-साथ कंपाउंडिंग का भी भरपूर लाभ मिलता है। आज हम यहां कुछ ऐसी कंपनियों के शेयरों के बारे में जानेंगे, जो जुलाई 2024 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के पसंदीदा शेयर हैं।

Edited By: Sunil Chaurasia
Published on: August 19, 2024 11:38 IST
Mutual Funds के टॉप 6 पसंदीदा स्टॉक्स- India TV Paisa
Photo:FREEPIK Mutual Funds के टॉप 6 पसंदीदा स्टॉक्स

म्यूचुअल फंड के जरिए म्यूचुअल फंड कंपनियां निवेशकों के पैसों को अलग-अलग कंपनियों के शेयरों में लगाती हैं। लॉन्ग टर्म में मोटा मुनाफा और बड़ा कॉर्पस बनाने में म्यूचुअल फंड्स को एक बेहतरीन विकल्प माना जाता है। म्यूचुअल फंड्स में निवेशकों को बाजार के आकर्षक रिटर्न के साथ-साथ कंपाउंडिंग का भी भरपूर लाभ मिलता है। आज हम यहां कुछ ऐसी कंपनियों के शेयरों के बारे में जानेंगे, जो जुलाई 2024 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के पसंदीदा शेयर हैं।

1. इस लिस्ट में भारतीय स्टेट बैंक के शेयर छठें स्थान पर हैं। कुल 503 म्यूचुअल फंड्स स्कीम्स ने इस सरकारी बैंक के शेयरों में 87,858 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है।

2. लिस्ट में 5वें स्थान पर देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरलेट है। 503 अलग-अलग म्यूचुअल फंड्स स्कीम्स ने भारती एयरटेल के शेयरों में कुल 92,094 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है।

3. दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। 516  म्यूचुअल फंड्स स्कीम्स ने देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी के शेयरों में 1.34 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर रखा है।

4. मार्केट कैप के लिहाज से देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। 534 म्यूचुअल फंड्स स्कीम्स ने मुकेश अंबानी की कंपनी के शेयरों में 1.56 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है।

5. आईसीआईसीआई बैंक इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। 582 म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने मार्केट कैप के लिहाज से देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक में कुल 2.01 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है।

6. मार्केट कैप के लिहाज से देश का सबसे बड़ा बैंक- HDFC Bank इस लिस्ट में पहले स्थान पर है। सैकड़ों म्यूचुअल फंड स्कीम्स ने एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 2.56 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है। म्यूचुअल फंड स्कीम्स के पास इस प्राइवेट बैंक के करीब 158.92 करोड़ शेयर हैं।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement