IPO Market Today : प्राइमरी मार्केट में आज गुरुवार को 5 नये आईपीओ लॉन्च होने जा रहे हैं। इनमें 4 एसएमई आईपीओ और एक मैनबोर्ड आईपीओ है। ग्रे मार्केट में भी इन कंपनियों के शेयर प्रीमियम के साथ ट्रेड करते दिख रहे हैं। ये सभी पांचों आईपीओ आज 26 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिये खुलेंगे और 30 सितंबर को बंद होंगे। इन आईपीओ में 1 अक्टूबर को शेयर अलॉटमेंट होगा और 4 अक्टूबर को शेयरों की लिस्टिंग होगी। आइए विस्तार से जानते हैं।
Forge Auto International NSE SME
यह 31.10 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये 26 से 30 सितंबर के बीच खुलेगा। लिस्टिंग 4 अक्टूबर को होगी। इसमें एक लॉट 1200 शेयरों का है। गुरुवार सुबह ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 108 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 30 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। यानी यह शेयर 27.78 फीसदी के प्रीमियम के साथ 138 रुपये पर लिस्ट हो सकता है।
Sahasra Electronics Solutions NSE SME
यह 186.16 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये 26 से 30 सितंबर के बीच खुलेगा। लिस्टिंग 4 अक्टूबर को होगी। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 283 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 190 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह शेयर की लिस्टिंग 67.14 फीसदी के प्रीमियम के साथ 473 रुपये पर हो सकती है।
Diffusion Engineers IPO
यह 158 करोड़ रुपये का एक मैनबोर्ड आईपीओ है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये 26 से 30 सितंबर के बीच खुलेगा। लिस्टिंग 4 अक्टूबर को होगी। एक लॉट 88 शेयरों का है। ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 168 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 80 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह शेयर की लिस्टिंग 47.62 फीसदी के प्रीमियम के साथ 248 रुपये पर हो सकती है।
Nexxus Petro Industries IPO
यह 19.43 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 26 से 30 सितंबर के बीच खुलेगा। शेयरों की लिस्टिंग 4 अक्टूबर को होगी। यहां एक लॉट 1200 शेयरों का है।
Divyadhan Recycling Industries IPO
यह 24.17 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 26 सितंबर को खुलेगा और 30 सितंबर को बंद होगा। 4 अक्टूबर को शेयर की लिस्टिंग है। यहां एक लॉट 2000 शेयरों का है।