Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. ideaForge Technology का आईपीओ खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए आज है आखिरी मौका, तेजी से बढ़ रहे सब्सक्राइबर

ideaForge Technology का आईपीओ खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए आज है आखिरी मौका, पहले ही दिन हुआ था 11 गुना सब्सक्राइब

ideaForge IPO last Date: आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का आईपीओ खरीदने की सोच रहे निवेशकों के लिए आज आखिरी मौका है। आज बाजार बंद होने के साथ इसका आईपीओ भी बंद हो जाएगा।

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Published on: June 28, 2023 7:13 IST
ideaForge Technology IPO- India TV Paisa
Photo:FILE ideaForge Technology IPO

ideaForge Technology IPO: ईद को लेकर शेयर बाजार की छुट्टियों में हुए बदलाव के कारण आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी का आईपीओ तय समय से एक दिन पहले ही बंद हो जाएगा यानि कि आज IPO सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका है। NSE ने अपने नए सर्कुलर में बताया है कि आइडियाफोर्ज आईपीओ की मेंबरशिप डेट 29 जून से बदलकर 28 जून कर दी गई है। इस कंपनी में निवेश करने को लेकर निवेशकों में पहले दिन काफी क्रेज देखा गया था। आईपीओ खुलने के पहले ही दिन इसे 11 गुना नए सब्सक्राइबर मिले थे। आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी ने अपने 567 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 638 से 672 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसके लिए 22 शेयर का एक लॉट बनाया गया है, जिसे निवेशक 14,784 रुपये खर्च कर खरीद सकते हैं।

ideaForge IPO last Date

Image Source : FILE
ideaForge IPO last Date

पहले से कम हुआ आईपीओ का आकार

इस आईपीओ का आकार पहले के 300 करोड़ रुपये से घटाकर 240 करोड़ रुपये कर दिया गया है, क्योंकि कंपनी ने 15 जून को टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस, 360 वन स्पेशल सहित अपॉर्चुनिटी फंड- सीरीज 9 और 10, मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड और थिंक इन्वेस्टमेंट्स पीसीसी जैसे संस्थागत निवेशकों को 8.92 लाख इक्विटी शेयर जारी करके प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में 60 करोड़ रुपये जुटाए थे। शेयरधारक की लिस्ट में आशीष भट, अमरप्रीत सिंह, नंबिराजन शेषाद्री, नरेश मल्होत्रा, सुजाता वेमुरी, सुंदरराजन के पंडालगुडी, ए एंड ई इन्वेस्टमेंट एलएलसी, अग्रवाल ट्रेडमार्ट, सेलेस्टा कैपिटल, एक्सपोर्ट इंपोर्ट बैंक ऑफ इंडिया, इंडसेज टेक्नोलॉजी वेंचर फंड, क्वालकॉम एशिया पैसिफिक और सोसाइटी फॉर इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप जैसे नाम शामिल हैं।

क्या करती है कंपनी?

आइडिया फोर्ज डुअल यूज़ यानी सिक्योरिटी और सिविल दोनों तरह के इस्तेमाल के लिए ड्रोन्स बनाती है। कंपनी के पास आर्मी, डीआरडीओ और स्टेट पुलिस के लिए ड्रोन्स बनाने के प्रोजेक्ट्स हैं। कंपनी ने साल 2021 में आर्मी के साथ 20 मिलियन डॉलर यानी लगभग 160 करोड़ रुपये की डील की थी। कंपनी को आर्मी की सर्विलांस के लिए 200 ड्रोन बनाकर देने हैं। आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी इंडियन अननेम्ड एयरक्राफ्ट सिस्टम (यूएएस) बाजार में एक मार्केट लीडर है, जिसकी वित्तीय वर्ष 2022 में लगभग 50% बाजार हिस्सेदारी थी, जो आज भी उसी के आस-पास है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement