Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. रिलायंस के शेयर खरीदने का सबसे अच्छा मौका, 30% तक का मिल सकता है प्रॉफिट- दिग्गज ब्रोकरेज CLSA ने दी ये सलाह

रिलायंस के शेयर खरीदने का सबसे अच्छा मौका, 30% तक का मिल सकता है प्रॉफिट- दिग्गज ब्रोकरेज CLSA ने दी ये सलाह

CLSA ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के लिए मौजूदा लेवल से 30 प्रतिशत के अपसाइड के साथ 1650 रुपये का टारगेट दिया है। बताते चलें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का मौजूदा भाव 1267.70 रुपये है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 15.45 रुपये (1.23%) की अच्छी बढ़त के साथ 1267.70 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

Written By: Sunil Chaurasia
Updated on: November 15, 2024 17:26 IST
जुलाई से लेकर अभी तक 21 प्रतिशत गिर चुका है रिलायंस के शेयरों का भाव- India TV Paisa
Photo:FREEPIK जुलाई से लेकर अभी तक 21 प्रतिशत गिर चुका है रिलायंस के शेयरों का भाव

शेयर बाजार में लंबी समय से जारी गिरावट के बीच निवेशकों की संपत्ति में भारी-भरकम गिरावट दर्ज की गई है। जहां एक तरह विदेशी निवेशक शेयर बेचकर पैसे निकाल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कई निवेशक सस्ते दामों पर जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इसी बीच, दिग्गज ब्रोकरेज फर्म CLSA ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर मौजूदा लेवल पर एक "आकर्षक एंट्री पॉइंट" पर हैं। ब्रोकरेज ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए अपनी 'आउटपरफॉर्म' रेटिंग को बरकरार रखते हुए नया टारगेट दिया है।

CLSA ने दिया 30 प्रतिशत के अपसाइड के साथ 1650 रुपये का टारगेट

CLSA ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों के लिए मौजूदा लेवल से 30 प्रतिशत के अपसाइड के साथ 1650 रुपये का टारगेट दिया है। बताते चलें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों का मौजूदा भाव 1267.70 रुपये है। कंपनी के शेयर गुरुवार को 15.45 रुपये (1.23%) की अच्छी बढ़त के साथ 1267.70 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। रिलायंस के शेयर अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 1608.95 रुपये है। 

जुलाई से लेकर अभी तक 21 प्रतिशत गिर चुका है रिलायंस के शेयरों का भाव

सीएलएसए ने एक क्लाइंट नोट में कहा, "रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर अपने ऑलटाइम हाई से काफी नीचे आ गया है क्योंकि रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल के संभावित आईपीओ में देरी की वजह से स्टॉक के प्रति निवेशकों का उत्साह कम हो गया है। इसके अलावा, कंपनी के रिटेल बिजनेस में धीमी बढ़ोतरी कंपनी के लिए एक और नेगेटिव पॉइंट रहा है।" रिलायंस के शेयर जुलाई में 1608.95 रुपये के अपने 52 वीक हाई से 21 प्रतिशत तक गिर चुके हैं, जबकि निफ्टी में 3% की गिरावट आई है। हालांकि, नवंबर की शुरुआत में रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि 2025 में जियो का आईपीओ आ सकता है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement