Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. अगले हफ्ते ये शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे? KPI ग्रीन एनर्जी, रेडटेप जैसे नाम भी शामिल

अगले हफ्ते ये शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे? KPI ग्रीन एनर्जी, रेडटेप जैसे नाम भी शामिल

अगले हफ्ते कई कंपनियों के शेयरो में बड़ा हलचल देखने को मिलेगा। दरअसल कई कंपनियों ने लाभांश भुगतान, बोनस इश्यू, राइट्स इश्यू और स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है। इसका असर उन कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिलेगा।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Dec 28, 2024 13:16 IST, Updated : Dec 28, 2024 13:16 IST
Share
Photo:FILE शेयर

शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। आपको बता दें कि अगले हफ्ते केपीआई ग्रीन एनर्जी, शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग, प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज, रेडटेप आदि कंपनियां लाभांश भुगतान, बोनस इश्यू, राइट्स इश्यू और स्टॉक स्प्लिट जैसी प्रमुख कारणों के चलते एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे। इसके अलावा कुछ कंपनियां डिविडेंड ऐलान के लिए पात्रता निर्धारित करने के लिए रिकॉर्ड डेट की भी घोषणा करेंगी। आइए जानते हैं कि अगले हफ्ते कौन-कौन से शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे और कौन सी कंपनी डिविडेंड के रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर सकती है। 

अगले सप्ताह एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करने वाले स्टॉक

रेडटेप

फुटवियर कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 2 रुपये (100%) का अंतरिम लाभांश घोषित किया है। इस लाभांश के लिए रिकॉर्ड तिथि शुक्रवार, 3 जनवरी, 2025 निर्धारित की गई है। शेयर 3 जनवरी को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा। 

बोनस इश्यू की घोषणा के बाद एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करने वाली कंपनियां

बैंको प्रोडक्ट्स (इंडिया)

बैंको प्रोडक्ट्स 1:1 बोनस इश्यू (प्रत्येक मौजूदा शेयर के लिए एक बोनस शेयर) की घोषणा के बाद सोमवार, 30 दिसंबर, 2024 को लाभांश के बिना कारोबार करेगा। इस इश्यू की रिकॉर्ड तिथि 30 दिसंबर, 2024 है।

सूर्या रोशनी

सूर्या रोशनी के शेयर बुधवार, 1 जनवरी, 2025 को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे, जब कंपनी ने 1:1 बोनस इश्यू की घोषणा की है। रिकॉर्ड डेट 1 जनवरी, 2025 है।

केपीआई ग्रीन एनर्जी

केपीआई ग्रीन एनर्जी ने 1:2 अनुपात (हर दो मौजूदा शेयरों के लिए एक बोनस शेयर) में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की है। शेयर 3 जनवरी, 2025 को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेंगे, उसी दिन रिकॉर्ड डेट भी निर्धारित की गई है।

सीनिक एक्सपोर्ट्स (इंडिया)

सीनिक एक्सपोर्ट्स 1:5 अनुपात (हर पांच मौजूदा शेयरों के लिए एक बोनस शेयर) में बोनस जारी करने की घोषणा करने के बाद शुक्रवार, 3 जनवरी, 2025 को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करेगा। रिकॉर्ड डेट भी 3 जनवरी, 2025 है।

गरवारे टेक्निकल फाइबर्स

गरवारे टेक्निकल फाइबर्स के शेयर शुक्रवार, 3 जनवरी, 2025 को एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड  करेंगे। कंपनी ने 4:1 बोनस जारी करने की घोषणा की है (हर एक मौजूदा शेयर के लिए चार बोनस शेयर)। रिकॉर्ड डेट 3 जनवरी, 2025 निर्धारित की गई है।

स्टॉक स्प्लिट की घोषणा के बाद एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करने वाली कंपनियां

गेटालॉन्ग एंटरप्राइज

गेटालॉन्ग एंटरप्राइज ने स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है, जिसमें 10 रुपये अंकित मूल्य के एक इक्विटी शेयर को 1 रुपये प्रत्येक के दस इक्विटी शेयरों में परिवर्तित किया गया है। शेयर गुरुवार, 2 जनवरी, 2025 को एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगे, जिसकी रिकॉर्ड डेट 2 जनवरी, 2025 निर्धारित की गई है।

इनर्शिया स्टील

इनर्शिया स्टील ने स्टॉक स्प्लिट की घोषणा की है, जिसमें 10 रुपये अंकित मूल्य के 1,19,78,800 इक्विटी शेयरों को 1 रुपये प्रत्येक के 11,97,88,000 इक्विटी शेयरों में विभाजित किया गया है। शेयर 3 जनवरी, 2025 को एक्स-स्प्लिट ट्रेड करेंगे, साथ ही रिकॉर्ड डेट भी 3 जनवरी, 2025 होगी।

राइट्स इश्यू की घोषणा के बाद एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करने वाली कंपनियां

हर्शिल एग्रोटेक

हर्शिल एग्रोटेक के शेयर मंगलवार, 31 दिसंबर, 2024 को एक्स-राइट्स ट्रेड करेंगे, जिसके बाद 1 रुपये अंकित मूल्य वाले इक्विटी शेयरों के राइट्स इश्यू की घोषणा की गई है, जो कुल मिलाकर 49.5 करोड़ रुपये तक है। रिकॉर्ड डेट 31 दिसंबर, 2024 है।

शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग

शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग के शेयर 31 दिसंबर, 2024 को एक्स-राइट्स ट्रेड करेंगे, जिसके बाद 1 रुपये अंकित मूल्य वाले 48 करोड़ इक्विटी शेयरों का राइट्स इश्यू किया गया है, जो कुल मिलाकर 48 करोड़ रुपये तक है। रिकॉर्ड डेट 31 दिसंबर, 2024 है।

प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज

प्रो फिन कैपिटल सर्विसेज ने 1:2 अनुपात (हर दो मौजूदा शेयरों के लिए एक इक्विटी शेयर) में 4.50 रुपये प्रति शेयर पर राइट्स इश्यू की घोषणा की है। शेयर 31 दिसंबर, 2024 को एक्स-राइट्स ट्रेड करेंगे, साथ ही रिकॉर्ड डेट भी 31 दिसंबर, 2024 निर्धारित की गई है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement