नए साल की शुरुआत हो गई है। इस साल आप अपने पोर्टफोलियो में ऐसे शेयर शामिल करने की तैयारी में हैं जो फंडामेंटली मजबूत हो। साथ ही साल दर साल शानदार रिटर्न के साथ डिविडेंड से भी कमाई कराने वाला हो तो हम आपको ऐसे ही कुछ स्टॉक्स बता रहे हैं। हालांकि, हम किसी शेयर में आपको निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। आप कोई भी निवेश से पहले रिसर्च और वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। आइए जानते हैं कि रिटर्न के साथ डिविडेंड में कौन-कौन से स्टॉक्स चैंपियन हैं।
इन कंपनियों ने दिया शानदार डिविडेंड
वेदांता, स्टोवेक इंडस्ट्रीज, बामर लॉरी इन्वेस्टमेंट्स, वीएसटी इंडस्ट्रीज, कैस्ट्रॉल इंडिया, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और स्वराज इंजन्स समेत कई कंपनियों ने पिछले पांच सालों में लगातार 100% से ज़्यादा डिविडेंडदिया है। डिविडेंड- यह माप है कि कोई कंपनी अपने शेयर मूल्य की तुलना में हर साल कितना मुनाफज्ञ अपने शेयरधारकों के बीच बांटती है। इन कंपनियों का डिविडेंड प्रतिफल 3% से 6% के बीच है। इसके अलावा आरईसी, गल्फ ऑयल, हिन्दुस्तान जिंक, रेडिंगटन, वीडॉल कॉर्प आदि कंपनियों ने अपने निवेशकों को जबरदस्त डिविडेंड दिया है। स्टोवेक इंडस्ट्रीज, एक छोटी-सी कंपनी जो कपड़ा मशीनरी और उपभोग्य सामग्रियों में विशेषज्ञता रखती है, जिसने वित्त वर्ष 24 में 1,740% डिविडेंड दिया।
डिविडेंड स्टॉक की बढ़ेगी डिमांड
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि 2025 में बाजार में बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है। इसके चलते इस साल बंपर डिविडेंड देने वाले शेयर आकर्षक निवेश विकल्प बनकर उभरेंगे। उच्च लाभांश वाले शेयर आम तौर पर लाभांश के माध्यम से निवेशकों को स्थिर आय प्रदान करते हैं, जो विशेष रूप से तब आकर्षक हो सकता है जब बाजार वृद्धि धीमी होती है।