Thursday, January 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. डिविडेंड देने में बादशाह है ये कंपनियां, निवेशकों को सालों से मिला शानदार रिटर्न और Dividends

डिविडेंड देने में बादशाह है ये कंपनियां, निवेशकों को सालों से मिला शानदार रिटर्न और Dividends

डिविडेंड देने में बादशाह है ये 10 कंपनी, सालों से मिल रहे शानदार रिटर्न और Dividends से निवेशक हुए मालामालवेदांता ने वित्त वर्ष 24 में 2,950% डिविडेंड दिया। इतना ही नहीं, 2024 में 73% रिटर्न भी इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को दिया। स्टोवेक इंडस्ट्रीज, एक छोटी-सी कंपनी जो कपड़ा मशीनरी और उपभोग्य सामग्रियों में विशेषज्ञता र

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 01, 2025 14:57 IST, Updated : Jan 01, 2025 14:57 IST
Dividend
Photo:INDIA TV डिविडेंड

नए साल की शुरुआत हो गई है। इस साल आप अपने पोर्टफोलियो में ऐसे शेयर शामिल करने की तैयारी में हैं जो फंडामेंटली मजबूत हो। साथ ही साल दर साल शानदार रिटर्न के साथ डिविडेंड से भी कमाई कराने वाला हो तो हम आपको ऐसे ही कुछ स्टॉक्स बता रहे हैं। हालांकि, हम किसी शेयर में आपको निवेश की सलाह नहीं दे रहे हैं। आप कोई भी निवेश से पहले रिसर्च और वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। आइए जानते हैं कि रिटर्न के साथ डिविडेंड में कौन-कौन से स्टॉक्स चैंपियन हैं। 

इन कंपनियों ने दिया शानदार डिविडेंड

वेदांता, स्टोवेक इंडस्ट्रीज, बामर लॉरी इन्वेस्टमेंट्स, वीएसटी इंडस्ट्रीज, कैस्ट्रॉल इंडिया, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और स्वराज इंजन्स समेत कई कंपनियों ने पिछले पांच सालों में लगातार 100% से ज़्यादा डिविडेंडदिया है। डिविडेंड- यह माप है कि कोई कंपनी अपने शेयर मूल्य की तुलना में हर साल कितना मुनाफज्ञ अपने शेयरधारकों के बीच बांटती है। इन कंपनियों का डिविडेंड प्रतिफल 3% से 6% के बीच है। इसके अलावा आरईसी, गल्फ ऑयल, हिन्दुस्तान जिंक, रेडिंगटन, वीडॉल कॉर्प आदि कंपनियों ने अपने निवेशकों को जबरदस्त डिविडेंड दिया है। स्टोवेक इंडस्ट्रीज, एक छोटी-सी कंपनी जो कपड़ा मशीनरी और उपभोग्य सामग्रियों में विशेषज्ञता रखती है, जिसने वित्त वर्ष 24 में 1,740% डिविडेंड दिया।

डिविडेंड स्टॉक की बढ़ेगी डिमांड

मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि 2025 में बाजार में बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है। इसके चलते इस साल बंपर डिविडेंड देने वाले शेयर आकर्षक निवेश विकल्प बनकर उभरेंगे। उच्च लाभांश वाले शेयर आम तौर पर लाभांश के माध्यम से निवेशकों को स्थिर आय प्रदान करते हैं, जो विशेष रूप से तब आकर्षक हो सकता है जब बाजार वृद्धि धीमी होती है। 

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement