Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 2024 में आ रहे ओला, ओयो और स्विगी जैसे ये बड़े IPO, ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा जुटाएंगी कंपनियां, देखिए लिस्ट

2024 में आ रहे ओला, ओयो और स्विगी जैसे ये बड़े IPO, ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा जुटाएंगी कंपनियां, देखिए लिस्ट

साल 2024 में कंपनियां आईपीओ के जरिए 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक रकम जुटाने की तैयारी कर रही हैं। ओला इलेक्ट्रिक ने पिछले महीने सेबी में डीआरएचपी फाइल किया था। इस तरह यह फ्रेश पब्लिक ऑफर लाने वाला पहला ईवी स्टार्टअप होगा।

Edited By: Pawan Jayaswal
Updated on: January 03, 2024 8:46 IST
2024 में आने वाले आईपीओ- India TV Paisa
Photo:FILE 2024 में आने वाले आईपीओ

भारत के प्राइमरी मार्केट के लिए 2024 काफी बिजी रहने वाला है। कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ इस साल मार्केट में लॉन्च होंगे। इस साल कंपनियां आईपीओ के जरिए 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक की रकम जुटाने की तैयारी कर रही हैं। यह रकम साल 2023 में जुटाई गई ₹49,434 करोड़ की रकम से दोगुनी है। इन आईपीओ की एवरेज साइज भी दोगुने से अधिक 2000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है। इस साल कई लार्ज साइज आइपीओ मार्केट में डेब्यू करने वाले हैं। 30,000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जुटाने जा रही करीब 28 कंपनियों को सेबी से आईपीओ के लिए मंजूरी मिल गई है।

आएगा ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ

इसके अलावा, 36 अन्य कंपनियों ने सेबी के पास आईपीओ के लिए आवेदन किया हुआ है। प्राइमडेटाबेस डॉट कॉम के अनुसार, इन कंपनियों की 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जुटाने की योजना है। इनमें ओला इलेक्ट्रिक भी शामिल है, जिसने पिछले महीने सेबी में डीआरएचपी फाइल किया था। इस तरह यह फ्रेश पब्लिक ऑफर लाने वाला पहला ईवी स्टार्टअप होगा। 8,300 करोड़ रुपये यानी 1 बिलियन डॉलर के इस आईपीओ में 5500 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाए जाएंगे। वहीं, 95.2 मिलियन शेयर ओएफएस में रखे जाएंगे।

2024 में आ रहे ये बड़े आईपीओ

कंपनी   आईपीओ साइज
ओला इलेक्ट्रिक 8,300 करोड़
ओरावेल स्टेज (ओयो) 8,300 करोड़
स्विगी 8,300 करोड़
आकाश एजुकेशनल सर्विसेज 8,300 करोड़
पेयू 5,000 करोड़
एनएसडीएल 4,500 करोड़

 

स्विगी जुटाएगा 1 बिलियन डॉलर

सॉफ्टबैंक समर्थित फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी ने हाल ही में 1 अरब डॉलर के पब्लिक इश्यू के लिए बैंकर्स का चुनाव किया है। 2023 की आखिरी तिमाही में आईपीओ और ब्लॉक एक्टिविटी दोनों में ही तेजी देखने को मिली थी। यह ट्रेंड 2024 में भी जारी रहेगा। घरेलू और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का मजबूत निवेश इसे सपोर्ट करेगा। ऑनलाइन एजुकेशन स्टार्टअप बायजू भी अपने ट्यूशन बिजनस आकाश एजुकेशनल सर्विसेज के आईपीओ के जरिए इस साल 1 अरब डॉलर की रकम जुटाना चाहता है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement