
केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को रेलवे से जुड़े 4 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। इन प्रोजेक्ट्स की कुल लागत 18,658 करोड़ रुपये है। ये प्रोजेक्ट्स 3 राज्यों के 15 जिलों को कवर करेंगे। ये राज्य महाराष्ट्र, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ हैं। इन प्रोजेक्ट्स के तहत रेलवे के मौजूदा नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा, जिसमें 1247 किलोमीटर रेल नेटवर्क बढ़ाया जाएगा। इन प्रोजेक्ट्स से कोयला, लौह अयस्क और दूसरे खनिजों के प्रमुख रूट्स पर लाइन कैपेसिटी बढ़ाई जाएगी। इससे ना सिर्फ लोगों के लिए यात्रा सुविधा बढ़ेगी, बल्कि आर्थिक विकास में भी मदद मिलेगी। इन प्रोजेक्स से 3 कंपनियों को बड़ा फायदा हो सकता है।
1. रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL)
आरवीएनएल का शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 2.67 फीसदी की गिरावट के साथ 350.35 रुपये पर बंद हुआ है। बीते एक महीने में इस शेयर ने 7 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। एक साल की अवधि के दौरान इस शेयर ने 32 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 2 साल में इस शेयर का रिटर्न 364 फीसदी रहा है।
2. कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया
यह शेयर शुक्रवार को 3.75 फीसदी की गिरावट के साथ 687.95 रुपये पर बंद हुआ है। एक महीने में इस शेयर ने 9 फीसदी रिटर्न दिया है। हालांकि, 1 साल में इस शेयर ने 24 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 2 साल में शेयर ने 18 फीसदी रिटर्न दिया है।
3. आईआरएफसी लिमिटेड
यह शेयर शुक्रवार को 3.29 फीसदी गिरकर 124.90 रुपये पर बंद हुआ। एक महीने में इस शेयर ने 9 फीसदी रिटर्न दिया है। एक साल में यह शेयर 13 फीसदी गिरा है। वहीं, पिछले 2 साल में इस शेयर ने 348 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।
(यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।)