Saturday, April 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. Railway Stocks : 18,658 करोड़ रुपये के रेलवे प्रोजेक्ट्स से इन 3 कंपनियों को होगा बड़ा फायदा, जान लें शेयरों के भाव

Railway Stocks : 18,658 करोड़ रुपये के रेलवे प्रोजेक्ट्स से इन 3 कंपनियों को होगा बड़ा फायदा, जान लें शेयरों के भाव

केंद्रीय कैबिनेट ने 18,658 करोड़ रुपये के चार रेलवे प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। इन प्रोजेक्ट्स के तहत 1247 किलोमीटर रेल नेटवर्क का विस्तार होगा। इन रेलवे प्रोजेक्ट्स से 3 कंपनियों को बड़ा फायदा हो सकता है।

Written By: Pawan Jayaswal
Published : Apr 05, 2025 17:25 IST, Updated : Apr 05, 2025 17:28 IST
रेलवे
Photo:PIXABAY रेलवे

केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को रेलवे से जुड़े 4 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। इन प्रोजेक्ट्स की कुल लागत 18,658 करोड़ रुपये है। ये प्रोजेक्ट्स 3 राज्यों के 15 जिलों को कवर करेंगे। ये राज्य महाराष्ट्र, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ हैं। इन प्रोजेक्ट्स के तहत रेलवे के मौजूदा नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा, जिसमें 1247 किलोमीटर रेल नेटवर्क बढ़ाया जाएगा। इन प्रोजेक्ट्स से कोयला, लौह अयस्क और दूसरे खनिजों के प्रमुख रूट्स पर लाइन कैपेसिटी बढ़ाई जाएगी। इससे ना सिर्फ लोगों के लिए यात्रा सुविधा बढ़ेगी, बल्कि आर्थिक विकास में भी मदद मिलेगी। इन प्रोजेक्स से 3 कंपनियों को बड़ा फायदा हो सकता है।

1. रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL)

आरवीएनएल का शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 2.67 फीसदी की गिरावट के साथ 350.35 रुपये पर बंद हुआ है। बीते एक महीने में इस शेयर ने 7 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया है। एक साल की अवधि के दौरान इस शेयर ने 32 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 2 साल में इस शेयर का रिटर्न 364 फीसदी रहा है।

2. कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया

यह शेयर शुक्रवार को 3.75 फीसदी की गिरावट के साथ 687.95 रुपये पर बंद हुआ है। एक महीने में इस शेयर ने 9 फीसदी रिटर्न दिया है। हालांकि, 1 साल में इस शेयर ने 24 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 2 साल में शेयर ने 18 फीसदी रिटर्न दिया है।

3. आईआरएफसी लिमिटेड

यह शेयर शुक्रवार को 3.29 फीसदी गिरकर 124.90 रुपये पर बंद हुआ। एक महीने में इस शेयर ने 9 फीसदी रिटर्न दिया है। एक साल में यह शेयर 13 फीसदी गिरा है। वहीं, पिछले 2 साल में इस शेयर ने 348 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।

(यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।)

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement