Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. इस हफ्ते बाजार की दिशा तय करेंगे ये दो फैक्टर, मार्केट खुलने से पहले जान लें वरना हो जाएगा घाटे का कारोबार

इस हफ्ते बाजार की दिशा तय करेंगे ये दो फैक्टर, मार्केट खुलने से पहले जान लें वरना हो जाएगा घाटे का कारोबार

Share Market This Week: इस हफ्ते दुनियाभर में मंदी को लेकर चल रहे संकट के बीच भारतीय बाजार की निगाह मुख्य रूप से दो बातों पर टिकी रहेगी। यही तय करेगी कि आगे शेयर बाजार की दिशा क्या होगी?

Edited By: Vikash Tiwary @ivikashtiwary
Updated on: February 06, 2023 8:16 IST
These 2 factors make direction of share market- India TV Paisa
Photo:PIXABAY इस हफ्ते बाजार की दिशा तय करेंगे ये दो फेक्टर

Share Market Updates: नए साल के दूसरे महीने के दूसरे हफ्ते में बहुत हलचल रहने वाली है। पिछला हफ्ता शेयर बाजार के लिए काफी अच्छा नहीं रहा था। यही हाल पिछले महीने का भी है। जनवरी में विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से जमकर पैसे निकाले। 28,852 करोड़ रुपये की निकासी ने पिछले सात माह का एफपीआई निकासी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।  इसका असर फरवरी महीने के पहले हफ्ते बाजार में भी देखने को मिला। इस हफ्ते दुनियाभर में मंदी को लेकर चल रहे संकट के बीच भारतीय बाजार की निगाह मुख्य रूप से दो बातों पर टिकी रहेगी। यही तय करेगी कि आगे शेयर बाजार की दिशा क्या होगी? शुक्रवार को शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 909.64 अंक उछलकर 60,841.88 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, एनएसई निफ्टी भी अच्छी तेजी की बदौलत हरे निशान में बंद होने में कामयाब रही। निफ्टी 243.65 अंक की तेजी के साथ 17,854.05 अंक पर बंद हुआ।

ये दो बात होंगे अहम

शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह मुख्य रूप से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ब्याज दर पर निर्णय से तय होगी। इसके अलावा निवेशकों की निगाह कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों पर रहेगी। हालांकि, वैश्विक रुझान और विदेशी कोषों की गतिविधियां भी एक बड़ी भूमिका निभाएगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है कि ब्रेंट कच्चे तेल का दाम और रुपये का उतार-चढ़ाव भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा। स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौर ने कहा कि अमेरिकी बाजार की दिशा पर सभी की निगाह रहेगी। हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का प्रवाह महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि वे 2023 की शुरुआत से भारतीय बाजारों में जबर्दस्त बिकवाली कर रहे हैं। अडाणी समूह के घटनाक्रम के बाद उनकी बिकवाली और बढ़ी है। इस सप्ताह भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजों के अलावा अमेरिका में वृहद आर्थिक आंकड़े जारी होंगे। रिजर्व बैंक की मौद्रिक घोषणा बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण होगी। केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ब्याज दरों पर अपने फैसले की घोषणा आठ फरवरी को करेगी। 

बुधवार का दिन बदलेगा शेयर का खेल

अमेरिका की शॉर्ट सेलेर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा एक रिपोर्ट में गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह पर धोखाधड़ी वाले लेनदेन और शेयर कीमतों में हेरफेर के आरोपों के बाद समूह की कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट आ रही है। हालांकि, अडाणी समूह ने इन आरोपों को झूठ बताते हुए खारिज कर दिया है। औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़े शुक्रवार को कारोबार बंद होने के बाद आएंगे। रेलिगेयर के उपाध्यक्ष तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा कि हमारा मानना है कि इस सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा। सप्ताह के दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाक्रमों के साथ ही कुछ आंकड़े भी आने हैं। आठ फरवरी को रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा होगी। 10 फरवरी को औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े आएंगे। इस सप्ताह टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स, अंबुजा सीमेंट, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को, ल्यूपिन और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसी बड़ी कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि इस सप्ताह घरेलू बाजार के लिए रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा एक प्रमुख उत्प्रेरक होगी। 

RBI रेपो रेट में दिसंबर में हुआ था बदलाव

अपनी दिसंबर की मौद्रिक नीति समीक्षा में केंद्रीय बैंक ने प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.35 प्रतिशत और बढ़ा दिया था। इससे पहले केंद्रीय बैंक ने रेपो दर में लगातार तीन बार 0.50 प्रतिशत की वृद्धि की थी। पिछले साल मई से रिजर्व बैंक मुद्रास्फीति को काबू में लाने के लिए नीतिगत दरों में सवा दो प्रतिशत की वृद्धि कर चुका है। मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी के लिए मुख्य रूप से बाहरी कारक रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में बाधा को जिम्मेदार माना गया है। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,510.98 अंक या 2.54 प्रतिशत के लाभ में रहा।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement