Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. इन 10 शेयरों ने निवेशकों का पैसा डुबोने में लगाया सिर्फ 1 साल, कहीं आपके पास भी तो नहीं हैं ये स्टॉक्स

इन 10 शेयरों ने निवेशकों का पैसा डुबोने में लगाया सिर्फ 1 साल, कहीं आपके पास भी तो नहीं हैं ये स्टॉक्स

Fusion Micro Finance के शेयर का भाव पिछले एक साल में 54.14 प्रतिशत गिर चुका है। एक साल पहले इस शेयर का भाव 601.60 रुपये था और आज इस शेयर का भाव 325.70 रुपये की गिरावट के साथ 275.90 रुपये पर आ गया है।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Sep 23, 2024 17:39 IST, Updated : Sep 23, 2024 17:39 IST
एक साल में 82.09 प्रतिशत तक की गिरावट
Photo:FREEPIK एक साल में 82.09 प्रतिशत तक की गिरावट

भारतीय शेयर बाजार में आज अच्छी रौनक देखने को मिली। सोमवार को कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 ने अपना-अपना लाइफटाइम हाई टच किया। हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स 384.30 अंकों की तेजी के साथ 84,928.61 रिकॉर्ड अंकों पर और एनएसई का निफ्टी 50 भी 148.10 अंकों की बढ़त के साथ 25,939.05 रिकॉर्ड अंकों पर बंद हुआ। हालांकि, शेयर बाजार में लिस्ट ऐसी कंपनियों की भरमार है, जिन्होंने इस तेजी के बीच भी निवेशकों का पैसा डुबोने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां हम उन 10 कंपनियों के शेयरों की बात करेंगे, जिन्होंने सिर्फ 1 साल के अंदर निवेशकों का पैसा बर्बाद कर दिया।

  1. Fusion Micro Finance के शेयर का भाव पिछले एक साल में 54.14 प्रतिशत गिर चुका है। एक साल पहले इस शेयर का भाव 601.60 रुपये था और आज इस शेयर का भाव 325.70 रुपये की गिरावट के साथ 275.90 रुपये पर आ गया है।
  2. Vaxtex Cotfab का शेयर पिछले एक साल में 54.44 प्रतिशत गिर चुका है। एक साल पहले इसके शेयर का भाव 1.80 रुपये था और आज इस शेयर का भाव 1.80 रुपये की गिरावट के साथ 0.82 रुपये हो गया है।
  3. Akshar Spintex के शेयर का भाव पिछले एक साल में 59.05 प्रतिशत गिर चुका है। एक साल पहले इस शेयर का भाव 4.03 रुपये था और आज इस शेयर का भाव 2.38 रुपये गिरकर 1.65 रुपये पर आ गया है।
  4. GSS Infotech के शेयर का भाव पिछले एक साल में 64.99 प्रतिशत गिर गया है। एक साल पहले इस शेयर की कीमत 213.35 रुपये थी और आज इस शेयर का भाव 138.65 रुपये गिरकर 74.70 रुपये पर आ गया है।
  5. MK Proteins के शेयर का भाव पिछले एक साल में 66.73 प्रतिशत गिर चुका है। एक साल पहले इस शेयर का भाव 27.23 रुपये था और आज इस शेयर का भाव 18.17 रुपये गिरकर 9.06 रुपये पर आ गया है।
  6. Rossell India के शेयर की कीमतों में पिछले 1 साल में 66.93 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इस शेयर का भाव एक साल पहले 490.80 रुपये था, लेकिन आज इसका भाव 328.50 रुपये के नुकसान के साथ 162.30 रुपये पर आ गया है।
  7. Oriental Carbon-Chem के शेयर का भाव पिछले एक साल में 68.10 प्रतिशत गिर गया है। एक साल पहले इस शेयर की कीमत 802.15 रुपये थी और आज इस शेयर का भाव 546.30 रुपये गिरकर 255.85 रुपये पर आ गया है।
  8. SecUR Credentials के शेयर का भाव पिछले एक साल में 70.51 प्रतिशत गिर चुका है। एक साल पहले इस शेयर का भाव 18.45 रुपये था और आज इस शेयर का भाव 13.01 रुपये गिरकर 5.44 रुपये पर आ गया है।
  9. Semac Consultants के शेयर की कीमतों में पिछले 1 साल में 78.01 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इस शेयर का भाव एक साल पहले 1950.45 रुपये था, लेकिन आज इसका भाव 1521.50 रुपये के नुकसान के साथ 428.95 रुपये पर आ गया है।
  10. GACM Technologies के शेयर का भाव पिछले एक साल में 82.09 प्रतिशत गिर चुका है। एक साल पहले इस शेयर का भाव 6.25 रुपये था और आज इस शेयर का भाव 5.13 रुपये गिरकर 1.12 रुपये पर आ गया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement