देश में शेयर बाजार निवेशकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, देश के 17 प्रतिशत परिवार स्टॉक्स में इनवेस्ट कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी शेयर बाजार निवेशक हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि वो कौन सी कंपनियां हैं जो निवेशकों को डिविडेंड से बंपर कमाई कराती है। आज हम आपको उन 10 सरकारी कंपनियों के बारे में बता रहे हैं, जिनका डिविडेंड से कमाई कराने में कोई जोड़ नहीं है। इन कंपनियों के स्टॉक्स में आप भी निवेश कर डिविडेंड से अच्छी कमाई कर सकते हैं।
- कोल इंडिया: कोल इंडिया के शेयर का मौजूदा प्राइस 314 रुपये है। इस कंपनी के शेयर ने FY22 में 17 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड और FY23 में 24.3 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड दिया।
- ऑयल इंडिया: ऑयल इंडिया के शेयर का मौजूदा प्राइस 299 रुपये है। इस कंपनी के शेयर ने FY22 में 20 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड और FY23 में 14.3 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड दिया। \
- ओनएनजीसी: ओनएनजीसी के शेयर का मौजूदा प्राइस 186 रुपये है। इस कंपनी के शेयर ने FY22 में 10.5 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड और FY23 में 11.3 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड दिया।
- पीटीसी इंडिया: पीटीसी इंडिया के शेयर का मौजूदा प्राइस 140 रुपये है। इस कंपनी के शेयर ने FY22 में 7.8 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड और FY23 में 7.8 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड दिया।
- पावर ग्रिड: पावर ग्रिड के शेयर का मौजूदा प्राइस 202 रुपये है। इस कंपनी के शेयर ने FY22 में 14.8 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड और FY23 में 10.7 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड दिया।
- पेट्रोनेट एलएनजी: पेट्रोनेट एलएनजी के शेयर का मौजूदा प्राइस 200 रुपये है। इस कंपनी के शेयर ने FY22 में 11.5 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड और FY23 में 10 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड दिया।
- गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स: गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स के शेयर का मौजूदा प्राइस 200 रुपये है। इस कंपनी के शेयर ने FY22 में 2.5 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड और FY23 में 10 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड दिया।
- नेशनल एल्युमीनियम कंपनी: नेशनल एल्युमीनियम कंपनी के शेयर का मौजूदा प्राइस 92 रुपये है। इस कंपनी के शेयर ने FY22 में 6.5 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड और FY23 में 4.5 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड दिया।
- चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्प: चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्प के शेयर का मौजूदा प्राइस 575 रुपये है। इस कंपनी के शेयर ने FY22 में 2 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड और FY23 में 27 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड दिया।
- आरईसी: आरईसी के शेयर का मौजूदा प्राइस 288 रुपये है। इस कंपनी के शेयर ने FY22 में 15.3 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड और FY23 में 12.6 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड दिया।