Highlights
- ज्यादातर साल में आम बजट के बाद शेयर बाजार में तेजी रही है
- 2021में सेंसेक्स करीब 2314 अंक मजबूत होकर 48,600.61 के स्तर पर बंद हुआ
- इस बार उन सेक्टर को राहत मिलने की उम्मीद है जो कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में 1 फरवरी को आम बजट (Budget 2022) पेश करेंगी। अर्थशास्त्रियों और बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार वित्त मंत्री की बजट पोटली से पांच अहम सेक्टर को बंपर सौगात मिल सकती है। जिन सेक्टर को इस बार बजट में खास तवज्जो मिलने की उम्मीद है उनमें कृषि, रियल एस्टेट, ऑटो (ईवी), मैन्युफैक्चिरिंग और हेल्थकेयर शामिल है।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस सेक्टर पर जोर देकर सरकार की कोशिश अधिक से अधिक रोजगार के मौके सृजित करना और कोरोना से उबर रही भारतीय अर्थव्यवस्था को जल्द से जल्द पटरी पर लाना है। ऐसे में इन सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों को बजट से बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है। यानी अगर आप इन सेक्टर की अच्छी कंपनियों में निवेश करते हैं तो आपकी मोटी कमाई हो सकती है।
इन 10 शेयरों पर 3 से 6 महीनों के लिए दांव लगाने की सलाह
शेयर | टारगेट प्राइस |
लार्सन एंड टुब्रो | 2,168 रुपये |
एक्सिस बैंक | 870 रुपये |
टाटा मोटर्स | 555 रुपये |
यूनाइटेड स्पिरिट्स | 970 रुपये |
बैंक ऑफ बड़ौदा | 116 रुपये |
कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया | 698 रुपये |
केपीआर मिल्स | 765 रुपये |
नेशनल एल्युमीनियम | 125 रुपये |
भारत डायनेमिक्स | 548 रुपये |
केएनआर कंस्ट्रक्शन | 358 रुपये |
स्रोत: आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज
बजट के बाद बाजार में रही है तेजी
बीते कुछ साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो ज्यादातर साल में आम बजट के बाद शेयर बाजार में तेजी रही है। 2021 में शेयर बाजार में करीब 2,315 अंक की तेजी रही थी। वहीं, 2020 में 900 अंक की गिरावट आई थी। साल 2019 में बजट के बाद सेंसेक्स 4.6 फीसदी मजबूत हुआ था। 2017 में इसमें 3 फीसदी, 2016 में 6.5 फीसदी, 2014 में 6.69 फीसदी मजबूत हुआ था।
पिछले बजट में जबरदस्त उछाल
पिछले आम बजट पेश होने के दौरान शेयर बाजार में जमकर रौनक दिखी। सेंसेक्स करीब 2314 अंक मजबूत होकर 48,600.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 647 अंकों की तेजी के साथ 14281 के स्तर पर बंद हुआ। इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए बजट में रोडमैप, इंफ्रा और रूरल सेक्टर पर फोकस, रोजगार पैदा करने के उपाय जैसे एलानों ने सेंटीमेंट मजबूत किया था। ऐसे सेक्टर्स को राहत देने की कोशिश की गई, जिन पर कोरोना वायरस महामारी का ज्यादा प्रभाव पड़ा है। ऐसे में इस बार भी उन सेक्टर को राहत मिलने की उम्मीद है जो कोरोना महामारी के बाद सबसे अधिक प्रभावित हुए थे।