Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. 'एग्जिट पोल के जरिए शेयर बाजार में हुआ स्कैम', अब प्रदीप गुप्ता बोले- किसी भी जांच को तैयार

'एग्जिट पोल के जरिए शेयर बाजार में हुआ स्कैम', अब प्रदीप गुप्ता बोले- किसी भी जांच को तैयार

विपक्षी राजनीतिक दलों और कई अन्य संगठनों ने पूंजी बाजार नियामक सेबी और एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के जरिए इस बात की गहन जांच करने की मांग की है कि क्या एग्जिट पोल के जरिए शेयर बाजारों को प्रभावित करने की कोशिश की गई।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Updated on: June 22, 2024 14:22 IST
Share Market - India TV Paisa
Photo:FILE शेयर बाजार

कांग्रेस मेत तमाम विपक्षी दलों ने आम चुनाव के बाद एग्जिट पोल के जरिये शेयर बाजार में हेराफेरी का आरोप लगाया गया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एग्जिट पोल के जरिये शेयर बाजार में स्कैम का आरोप लगाते हुए कहा था कि इससे छोटे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ। विपक्ष दलों की आलोचनाओं का सामना कर रहे एक्सिस माई इंडिया के प्रमुख प्रदीप गुप्ता ने कहा है कि वह हर तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं। 

जेपीसी की मांग की गई 

विपक्षी राजनीतिक दलों और कई अन्य संगठनों ने पूंजी बाजार नियामक सेबी और एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के जरिए इस बात की गहन जांच करने की मांग की है कि क्या एग्जिट पोल के जरिए शेयर बाजारों को प्रभावित करने की कोशिश की गई। एग्जिट पोल में भाजपा को भारी बहुमत मिलने पर शेयर बाजारों में भारी तेजी देखी गई थी, लेकिन वास्तविक परिणामों में सत्तारूढ़ पार्टी को अपने दम पर स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद भारी गिरावट आई।

एग्जिट पोल सही नहीं हुआ था

एक्सिस माई इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक गुप्ता ने भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए 361-401 सीटों की भविष्यवाणी की थी, जबकि वास्तविक संख्या काफी कम रही। उन्होंने एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगाने की मांग को बचकाना करार देते हुए कहा कि हर नागरिक और संगठन चुनाव परिणाम जानना चाहता है और एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगाने से कोई फायदा नहीं होगा। गुप्ता ने कहा, ''हमारा शेयर बाजार से कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन मुझे इन आरोपों से खुशी हुई, क्योंकि हमारे आंकड़े और कार्य प्रणाली एकदम सही हैं। कोई भी जांच मुझे दुनिया को एग्जिट पोल की भविष्यवाणी करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सभी चीजों को दिखाने का मौका देगी।'' 

हर तरह की जांच के लिए तैयार

यह पूछने पर कि क्या वह जेपीसी या सेबी की जांच के लिए तैयार हैं, उन्होंने कहा, ''मैं हर तरह की जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं।'' उन्होंने कहा, ''जहां तक ​​शेयर बाजार में उछाल से मुझे कोई लाभ मिलने की बात है। एक्सिस माई इंडिया का कोई डीमैट खाता नहीं है। यह एक लिमिटेड कंपनी है, सूचीबद्ध नहीं है। आज तक कंपनी में कोई भी बाहरी निवेश नहीं हुआ है। प्रवर्तकों ने भी कोई निवेश नहीं किया है। अप्रैल से शेयरों में मेरा व्यक्तिगत निवेश मात्र 35,000 रुपये रहा है। मुझे कहां लाभ हुआ?'' गुप्ता ने एक्सिस माई इंडिया के विदेशी निवेशकों के लिए एग्जिट पोल करने और उनके साथ अलग-अलग परिणाम साझा करने के आरोपों का भी जवाब दिया। 

विदेशी निवेशकों के लिए काम नहीं किया 

उन्होंने कहा, ''किसी भी एफआईआई ने हमसे कभी संपर्क नहीं किया, न ही हमने किसी विदेशी निवेशक के लिए काम किया है। हमने उनके लिए कभी कोई एग्जिट पोल सर्वेक्षण नहीं किया है।'' एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगाने की मांग को बचकाना बताते हुए गुप्ता ने कहा कि सर्वेक्षण करने वालों के लिए विशिष्ट नियम न केवल इस व्यापार को बेहतर बनाने में मदद करेंगे, बल्कि एग्जिट पोल के भरोसे को भी बढ़ाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि एक्सिस माई इंडिया के 70 प्रतिशत ग्राहक कॉरपोरेट ग्राहक हैं, जिनमें बिल मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन जैसी बड़ी कंपनियां

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement