शेयर बाजार में लगातार पांच दिनों से जारी तेजी पर ब्रेक लग गया है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को अंतिम घंटे बिकवाली हावी होने से बाजार में बड़ी गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स 609.28 अंक टूटकर 73,730.16 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 150.40 अंक गिरकर 22,419.95 अंक पर पहुंच गया। आज के कारोबार में बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के स्टॉक में बड़ी गिरावट आई। बजाज फाइनेंस का शेयर 7.68% टूटकर 6733.55 रुपये पर पहुंच गया। आपको बता दें कि आज बाजार की मजबूत शुरुआत हुई थी। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली हावी होने से बाजार गिरकर बंद हुआ।