MRF Q2 FY25 Results: टायर बनाने वाली दिग्गज कंपनी एमआरएफ का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 19 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ 470.70 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने शुक्रवार को जारी किए गए वित्तीय नतीजों में इसकी जानकारी दी। पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 586.60 करोड़ रुपये रहा था। एमआरएफ ने आज एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस दौरान उसका ऑपरेशनल इनकम 10 प्रतिशत बढ़कर 6881.09 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 6210.17 करोड़ रुपये था।
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में बड़ी गिरावट
कंपनी के वित्तीय नतीजों का सीधा असर इसके शेयरों पर भी देखने को मिला। शुक्रवार को एमआरएफ के शेयर एनएसई पर 1925.95 रुपये (1.59 %) की बड़ी गिरावट के साथ 1,19,100.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। बताते चलें कि गुरुवार को कंपनी के शेयर 1,21,025.95 रुपये के भाव पर बंद हुए थे और आज ये मामूली गिरावट के साथ 1,21,000.00 रुपये के भाव पर खुला था। आज कारोबार के दौरान एमआरएफ के शेयर 1,21,249.45 रुपये के इंट्राडे हाई से 1,17,401.05 इंट्राडे लो तक पहुंचे।
52 वीक हाई से काफी नीचे कारोबार कर रहे हैं एमआरएफ के शेयर
एमआरएफ के शेयर अपने 52 वीक हाई से काफी नीचे ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई 1,51,445.00 रुपये है जो इसने 23 फरवरी, 2024 को टच किया था। इसका 52 वीक लो 1,07,033.05 रुपये है, जो इसने पिछले साल 13 नवंबर को टच किया था। एनएसई के डाटा के मुताबिक, एमआरएफ का मौजूदा मार्केट कैप 50,512.01 करोड़ रुपये है।
एल्सिड इंवेस्टमेंट के शेयरों ने एमआरएफ को पछाड़ा
बताते चलें कि एमआरएफ का शेयर अभी हाल ही में भारतीय शेयर बाजार के सबसे महंगे शेयरों की लिस्ट में पहले स्थान से खिसक कर दूसरे स्थान पर आया है। Elcid Investments ने एमआरएफ से ये स्थान छीन लिया है। एल्सिड के शेयर आज बीएसई पर 13900.55 रुपये (4.39 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 3,30,498.00 रुपये के भाव पर बंद हुए। एल्सिड का शेयर भारतीय शेयर बाजार का सबसे महंगा शेयर है।