शेयर बाजार में लगातार बड़ी गिरावट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी बाजार गिरावट के साथ खुला। हालांकि, खुलने के बाद हरे निशान में लौट आया है। बीएसई सेंसेक्स 121.89 अंक चढ़कर 80,359.87 अंक पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई 31.10 अंक चढ़कर 24,503.20 अंक पर ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स में शामिल स्टॉक्स पर नजर डालें तो BAJFINANCE, BAJAJFINSV, TATASTEEL, HDFCBANK, TCS, INFY, JSWSTEEL, ADANIPORTS, HCLTECH, BHARTIARTL और NESTLEIND में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है।
आपको बता दें कि मंगलवार को भारतीय बाजार में बड़ी गिरावट रही थी। बीएसई का तीस शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 930.55 अंक गोता लगाते हुए 80,220.72 अंक पर बंद हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी 309 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 24,472.10 अंक पर बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी और वैश्विक बाजारों में नरमी से भारतीय बाजार में बड़ी गिरावट रही। इसके अलावा, अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल बढ़ने और चीन में स्टिमुलस पैकेज की घोषणा से एफआईआई भारतीय बाजार से पैसे निकाल रहे हैं, जिसका बाजार पर प्रतिकूल असर दिख रहा है।
इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से बजाज फाइनेंस का शेयर तीन से अधिक चढ़ा। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और मारुति के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। एनटीपीसी, पावर ग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट आई। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सपटा रुख के साथ बंद हुए थे।
विदेशी निवेशकों ने की बिकवाली
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.21 प्रतिशत की गिरावट के साथ 75.88 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,978.61 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 5,869.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।