Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. शेयर बाजार ने 4 जून के घाटे की भरपाई की, सेंसेक्स दूसरे दिन 692 अंक उछला, SBI में तूफानी तेजी

शेयर बाजार ने 4 जून के घाटे की भरपाई की, सेंसेक्स दूसरे दिन 692 अंक उछला, SBI में तूफानी तेजी

बीएसई सेंसेक्स 692.27 अंक उछलकर 75,074.51 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 201.05 अंकों की तेजी के साथ 22,821.40 अंक पर पहुंच गया।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jun 06, 2024 03:44 pm IST, Updated : Jun 06, 2024 06:28 pm IST
Share Market - India TV Paisa
Photo:FILE शेयर बाजार

भातरीय शेयर बाजार ने अपने निवेशकों को खुश कर दिया है। गुरुवार को लगातार दूसरे दिन बाजार में अच्छी तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 692.27 अंक उछलकर 75,074.51 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी 201.05 अंकों की तेजी के साथ 22,821.40 अंक पर पहुंच गया। बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी से निवेशकों को लोकसभा चुनाव यानी 4 जून को हुए घाटने को पाटने में बड़ी मदद मिली है। उस दिन शेयर बाजार निवेशकों को 30 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ था। आज के कारोबार में बैंकिंग, आईटी और फार्मा के शेयरों में अच्छी तेजी रही। SBI के शेयर में दूसरे दिन 3.45% की तूफानी तेजी रही। 

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाल एनडीए के नेताओं के सर्वसम्मति से नरेन्द्र मोदी को अपना नेता चुनने के बाद गुरुवार को लगातार दिन बाजार में तेजी जारी रही। सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई। 

निवेशकों की संपत्ति 21 लाख करोड़ बढ़ी 

शेयर बाजार में दो दिनों की मजबूती के बाद बृहस्पतिवार को निवेशकों की पूंजी 13.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 692.27 अंक उछलकर 75,074.51 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 915.49 अंक बढ़कर 75,297.73 अंक पर पहुंच गया था। मंगलवार की भारी गिरावट के बाद दो दिनों में बीएसई सूचकांक 2,995.46 अंक बढ़ गया। शेयर बाजार में सकारात्मक रुख के कारण, बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण दो दिनों में 21,05,298.11 करोड़ रुपये बढ़कर 4,15,89,003.38 करोड़ रुपये (4.98 लाख करोड़ डॉलर) हो गया।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (शोध) प्रशांत तापसे ने कहा, “चुनाव संबंधी अनिश्चितता अब लगभग समाप्त हो चुकी है और राजग सरकार बनाने के लिए तैयार है। ऐसे में लगातार दूसरे सत्र में भी माहौल सकारात्मक बना रहा और चौतरफा शानदार लिवाली के समर्थन से सेंसेक्स 75 हजार के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया।” 

विदेशी निवेशक लगातार कर रहे बिकवाली 

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान का निक्की फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.71 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में बुधवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 5,656.26 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे। 

Latest Business News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Market से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें पैसा

Advertisement
Advertisement
Advertisement