Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. नए साल के पहले दिन हरे निशान में खुला शेयर बाजार, इन शेयरों में अच्छी तेजी

नए साल के पहले दिन हरे निशान में खुला शेयर बाजार, इन शेयरों में अच्छी तेजी

विदेशी संस्थागत निवेशकों के भारतीय बाजार से निकासी करने और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से रुपये पर दबाव बना हुआ है। इसका असर बाजार पर देखने को मिल रहा है।

Edited By: Alok Kumar @alocksone
Published : Jan 01, 2025 9:22 IST, Updated : Jan 01, 2025 10:41 IST
Share Market
Photo:FILE शेयर बाजार

नए साल के पहले दिन शेयर बाजार की हरे निशान में शुरुआत हुई है। हालांकि, खुलते ही बीएसई सेंसेक्स लाल और हरे निशान में ट्रेड कर रहा है। सेंसेक्स 99.38 अंक चढ़कर 78,251.76 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी 20.55 अंकों की तेजी के साथ 23,665.35 पर कारोबार कर रहा है। शेयरों पर नजर डालें तो सन फार्मा, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक आदि में तेजी है। वहीं, गिरने वाले में नेस्ले, इंडसइंड बैंक, आईसीआईआई बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं। 

आपको बता दें कि कल 2024 के आखिरी दिन सेंसेक्स में 109 अंकों की गिरावट रही थी जबकि निफ्टी लगभग स्थिर रहा था। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 109.12 अंक यानी 0.14 प्रतिशत गिरकर 78,139.01 पर बंद हुआ था। हालांकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का मानक सूचकांक निफ्टी शुरुआती गिरावट से काफी हद तक उबरने में सफल रहा और अंत में 0.10 अंक की मामूली गिरावट के साथ 23,644.80 पर बंद हुआ था।

जानें किन शेयरों में तेजी 

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, अदाणी पोर्ट्स, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, मारुति और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ। एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टूब्रो, बजाज फाइनेंस, इंफोसिस, एचसीएल टेक और बजाज फिनसर्व के शेयर लाभ में रहे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.88 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.64 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 4,645.22 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

2024 में निवेशकों की संपत्ति 77.66 लाख करोड़ बढ़ी 

शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति 2024 में 77.66 लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ी। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स आठ प्रतिशत से अधिक चढ़ा। विश्लेषकों ने कहा कि इस वर्ष में उतार-चढ़ाव के साथ तेजड़ियों और मंदड़ियों के बीच रस्साकशी देखी गई। दुनिया भर में अनिश्चितताओं के बावजूद भारतीय बाजारों ने बेहतरीन मुनाफा दिया। इस साल आठ अप्रैल को पहली बार बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 400 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया था। एफआईआई की बिकवाली, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बाद बढ़ी वैश्विक अनिश्चितताओं और बढ़ती मुद्रास्फीति के चलते भारतीय बाजार में तेजी से गिरावट हुई। सिर्फ अक्टूबर में बीएसई सेंसेक्स 4,910.72 अंक यानी 5.82 प्रतिशत गिर गया।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement