शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट रही। बीएसई सेंसेक्स 159.21 अंक टूटकर 59,567.80 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 47.55 अंक टूटकर 17,612.60 अंक पर बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, शेयर बाजार में एक बार फिर मुनाफावसूली हावी। इसके चलते बातार नीचे जा रहा है। निफ्टी का नेकस्ट सपोर्ट 17,500 पर है। वहां, से रिकवारी देखने को मिल सकती है। आपको बता दें कि आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली तथा विदेशी कोषों की निकासी के बीच बुधवार को स्थानीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले थे। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 168.88 अंक टूटकर 59,558.13 अंक पर आ गया था। सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, बजाज फिनसर्व और नेस्ले लाल निशान में बंद हुए। इन्फोसिस के शेयर 2.38 फीसदी गिरकर 1231 रुपये में बंद हुआ।
इन कंपनियों के शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इंडसइंड बैंक, इन्फोसिस, विप्रो, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टेक महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट मुख्य रूप से नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में ज्यादातर में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी शेयर बाजार मंगलवार को नुकसान में रहे थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को 810. 60 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.23 प्रतिशत लुढ़क कर 82.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।