Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पैसा
  3. बाजार
  4. बाजार में गिरावट के बावजूद Tata के इस स्टॉक में तूफानी तेजी, जानें क्या है वजह

बाजार में गिरावट के बावजूद Tata के इस स्टॉक में तूफानी तेजी, जानें क्या है वजह

आज हफ्ते के आखिरी दिन, टीसीएस के शेयर खबर लिखे जाने तक 4236.55 रुपये के इंट्राडे हाई और 4172.15 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंच चुके थे। आज की इस तेजी के साथ, कंपनी के शेयरों का भाव इसके 52 वीक हाई के करीब पहुंच गए हैं।

Written By: Sunil Chaurasia
Published : Jan 10, 2025 11:19 IST, Updated : Jan 10, 2025 11:19 IST
tcs, tcs share price, tcs results, tcs q3 results, q3 results, tcs q3 fy25 results, tata consultancy
Photo:TATA GROUP टीसीएस के नेट प्रॉफिट में 12 प्रतिशत का उछाल

Tata group stocks: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। खास बात ये है कि शेयर बाजार में आज भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन, आज की इस गिरावट के बावजूद टीसीएस के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार को 4036.65 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज जोरदार तेजी के साथ 4200.00 रुपये के भाव पर खुले थे। शुक्रवार को सुबह 10.53 बजे कंपनी के शेयर 196.45 रुपये (करीब 5 प्रतिशत) की तेजी के साथ 4233.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।

52 वीक हाई के करीब पहुंचा शेयर का भाव

आज हफ्ते के आखिरी दिन, टीसीएस के शेयर खबर लिखे जाने तक 4236.55 रुपये के इंट्राडे हाई और 4172.15 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंच चुके थे। आज की इस तेजी के साथ, कंपनी के शेयरों का भाव इसके 52 वीक हाई के करीब पहुंच गए हैं। बताते चलें कि टीसीएस के शेयरों का 52 वीक हाई 4585.90 रुपये और 52 वीक लो 3593.30 रुपये है। भारत की सबसे बड़ी इस आईटी कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 15,33,200.77 करोड़ रुपये है। मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद टीसीएस देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

टीसीएस के नेट प्रॉफिट में 12 प्रतिशत का उछाल

टीसीएस के शेयरों में आज चल रही तूफानी तेजी की मुख्य वजह कंपनी के शानदार नतीजे हैं। टीसीएस ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) के नतीजे घोषित किए थे। कंपनी ने नतीजे घोषित करते हुए बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11.95 प्रतिशत बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11,058 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रफिट 11,909 करोड़ रुपये रहा था।

निवेशकों के लिए मोटे डिविडेंड की घोषणा 

बताते चलें कि टीसीएस ने अपने निवेशकों के लिए प्रत्येक शेयर पर 10 रुपये के अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है।

Latest Business News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Market News in Hindi के लिए क्लिक करें पैसा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement