Tata group stocks: टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। खास बात ये है कि शेयर बाजार में आज भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन, आज की इस गिरावट के बावजूद टीसीएस के शेयरों में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। गुरुवार को 4036.65 रुपये के भाव पर बंद हुए कंपनी के शेयर आज जोरदार तेजी के साथ 4200.00 रुपये के भाव पर खुले थे। शुक्रवार को सुबह 10.53 बजे कंपनी के शेयर 196.45 रुपये (करीब 5 प्रतिशत) की तेजी के साथ 4233.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।
52 वीक हाई के करीब पहुंचा शेयर का भाव
आज हफ्ते के आखिरी दिन, टीसीएस के शेयर खबर लिखे जाने तक 4236.55 रुपये के इंट्राडे हाई और 4172.15 रुपये के इंट्राडे लो तक पहुंच चुके थे। आज की इस तेजी के साथ, कंपनी के शेयरों का भाव इसके 52 वीक हाई के करीब पहुंच गए हैं। बताते चलें कि टीसीएस के शेयरों का 52 वीक हाई 4585.90 रुपये और 52 वीक लो 3593.30 रुपये है। भारत की सबसे बड़ी इस आईटी कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप 15,33,200.77 करोड़ रुपये है। मार्केट कैप के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाद टीसीएस देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।
टीसीएस के नेट प्रॉफिट में 12 प्रतिशत का उछाल
टीसीएस के शेयरों में आज चल रही तूफानी तेजी की मुख्य वजह कंपनी के शानदार नतीजे हैं। टीसीएस ने गुरुवार को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2024) के नतीजे घोषित किए थे। कंपनी ने नतीजे घोषित करते हुए बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उनका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11.95 प्रतिशत बढ़कर 12,380 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष (2023-24) की तीसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 11,058 करोड़ रुपये था। इसके अलावा, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रफिट 11,909 करोड़ रुपये रहा था।
निवेशकों के लिए मोटे डिविडेंड की घोषणा
बताते चलें कि टीसीएस ने अपने निवेशकों के लिए प्रत्येक शेयर पर 10 रुपये के अंतरिम डिविडेंड और 66 रुपये के स्पेशल डिविडेंड का ऐलान किया है।